5 Upcoming Sports Bike Launch 2024: आजकल भारत के अलावा पूरी दुनिया में स्पोर्ट्स बाइक अधिक प्रचलन में देखने को मिल जाती है. पिछले कुछ वर्षो में कंटाप लुक और तगड़े फीचर्स के साथ कई गाडियों ने इंडियन मार्केट में एंट्री ली है.
ये मोटरसाइकिल 360 CC से लेकर 660 CC के दमदार इंजन सेगमेंट में देखने को मिल जाता है जो शक्तिशाली होर्ष पॉवर और गजब की तीव्रता देने में सक्षम है. इसके आलावा कोस्मेटिक बदलाब भी देखने को मिल जाते है.
अगर आप 2024 में अपनी पसंदीदा बाइक लेने के बारे में बिचार बना रहे है तो हम इस लेख के माध्यम से आपकी कन्फ्यूजन को दूर करेंगे और आपको 5 Upcoming Sports Bike Launch 2024 के बारे में जानकारी देंगे. अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक इस आर्टिकल में बने रहे.
5 Upcoming Sports Bike Launch 2024
आप अगर कोई ऐसे मोटरसाइकिल लेना चाहते है जो आपको एक बेहतर इंजन परफॉरमेंस के साथ शानदार माइलेज दे और आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बढ़ाये.
तो आप साल 2024 में लॉन्च होने वाली गाडियों में से किसी एक को चुन सकते है. ये बाइक शानदार डिजाईन, दमदार अलॉय व्हील, एल डी लाइट्स, डिजिटल फीचर्स और आकर्षक कलर वैरिएंटस के साथ आती है.
5 Upcoming Sports Bike Launch 2024 में हम आपको Hero xtreme 210R, Honda cb500f, Benelli 302s, Triumph Daytona 660 और Yamaha R7 जैसे स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बताने जा रहे है.
1. Hero xtreme 210R Bike
अगर आपके मन में जबरदस्त स्पेसिफिकेशन वाली बाइक खरीदने का विचार आ रहा है तो Hero xtreme 210R Bike आपके लिए इस प्रश्न का अच्छा उत्तर हो सकती है जिसमे 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है.
इस मोटर साइकिल को अक्टूबर 2024 तक भारत के सभी बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर लगभग 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जाने की सम्भावना है.
2. Honda CB500F Bike
Honda Automobile Company इस नये साल अपनी Honda CB500F को लॉन्च करने जा रही है जिसे 15 अप्रैल 2024 तक भारत में पश किया जा सकता है.
हौंडा कंपनी की ये स्पोर्ट्स बाइक 471 cc Liquid-cooled, parallel twin इंजन के साथ आती है जिसकी कीमत 4.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है. मोटरसाइकिल की अधिकतम शक्ति को 47.5 PS रखा गया है.
3. Benelli 302 S Bike
Benelli Company द्वारा अपनी नई 302 S Bike को दिसम्बर 2024 तक इंडियन मार्केट के लॉन्च किये जाने की खबर सामने आई है जिसके मुताबिक ये कंपनी की सबसे दमदार बाइक हो सकती है जिसे 300 cc Liquid cooled, Inline 2 Cylinder, 4-Valves, DOHC के साथ मार्केट में उतारा जायेगा.
इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 3.30 लाख रूपए के आस-पास तय की जा सकती है जिसे ब्लैक, रेड, वाइट और ग्रीन जैसे चार कलर वैरिएंटस में पेश किया जायेगा.
4. Triumph Daytona 660 Bike
दुनिया की सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी Triumph अपनी नयी Daytona 660 Bike को मार्च 2024 तक विश्वभर में लॉन्च करने जा रही है जिसे 660 cc Liquid cooled, inline 3-cylinder,12 valve, DOHC, 240° Firing order शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में उतरा जायेगा.
इस मोटरसाइकिल की मैक्सिमम पॉवर 95 PS रखी गयी है. Triumph Daytona 660 Bike की कीमत 9.20 लाख के इर्द-गिर्द तय की जाएगी जिसके स्नोडोनिया व्हाइट-सैफायर ब्लैक, कार्निवल रेड-सैफायर ब्लैक, सैटिन ग्रेनाइट-सैटिन जेट ब्लैक जैसे तीन कलर देखने को मिल सकते है.
5. Yamaha R7 Bike
Yamaha कंपनी अपनी नयी R7 Bike मॉडल को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है जिसकी पेशकश भारत में अक्टूबर 2024 तक की जाने सकती है. इस स्पोर्ट्स बाइक को 689 cc 2-cylinder, Liquid-cooled, EURO5, 4-stroke, 4-valves, DOHC इंजन के साथ इंडियन मार्केट में उतरा जायेगा जिसमे 431.8 mm दमदार एलॉय व्हील दिए जाने की सम्भावना है.
Yamaha R7 Bike की कीमत भारतीय बाज़ार में 10.00 लाख रूपए के आस-पास तय की जा सकती है जिसमे 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है.
नमस्ते, मेरा नाम धीरज कुमार है. मैं 5 साल से “As a writer” काम कर रहा हूँ. मैं लेटेस्ट भर्ती नोटिफिकेशन, सरकारी योजना, सफलता की कहानी, कविता, शायरी, न्यूज़, एंटरटेनमेंट, ऑटोमोबाइल आदि केटेगरी में आर्टिकल लिखने का शौक रखता हूं। मैंने अपने करियर की शुरुवात 2015 से लेखक के रूप में काम करते हुए की है, मैने कई बड़ी न्यूज़ पेपर, यूटूब चैनल जैसे “Kavita Kahani Studio, Kuch Khass, Andaaz e shaayar, Kalam ki udaan, Patrika Paper, OnlineGyanPoint, IndiaGovtYojana” द्वारा लोगो तक अपने आर्टिकल पहुचाएं है। यहाँ ApkaRajasthan.com वेबसाइट के जरिये सही जानकारी आप तक पहुचाने के लिए प्रयासरत हूं।