About

“Apkarajasthan.com” समर्पित लेखकों और ब्लॉगर्स की एक टीम द्वारा बनाई गई एक news वेबसाइट है। ApkaRajsthan.com का प्राथमिक लक्ष्य वेब और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर पाठकों तक नवीनतम जानकारी यथाशीघ्र पहुंचाना है। वेबसाइट का उद्देश्य ऑनलाइन समाचार दर्शकों का एक वफादार आधार स्थापित करना है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार, उपयोगकर्ता की रुचि की जानकारी, ज्योतिष, व्यापार समाचार, खेल समाचार, जीवन शैली समाचार आदि विषयों के बारें में तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करना है।

ApkaRajsthan.com की कहानी

इस वेबसाइट की शुरुआत से यह स्पष्ट था कि उन्होंने यह समाचार मंच क्यों बनाया है। उनका प्राथमिक ध्यान सोशल मीडिया से समाचार और प्रौद्योगिकी पर है, जिसमें उपयोगकर्ता की संतुष्टि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ApkaRajsthan.com का उद्देश्य ऐसी जानकारी प्रदान करना है जो उन्हें उनके दैनिक जीवन में मदद के साथ साथ मनोरंजन और उनकी पढ़ने में रोचक हो।

इस वेबसाइट पर, आप विस्तृत जानकारी पा सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

मनोरंजन समाचार
ऑटोमोटिव समाचार
एजुकेशन न्यूज़
टेक्नोलॉजी संबंधित समाचार
व्यापार न्यूज़
टॉप स्टोरीज से जुड़ी खबरें।

ApkaRajsthan.com टीम एक अनुभवी और नए लोगो का समूह है जिसका एकमात्र उद्देश्य है की हर खबर भारत के प्रत्येक राज्य, जिले व गावं तक पहुचें।

The APKA Rajasthan Team

[email protected]

Paras Bhutani

Paras Bhutani

Paras Bhutani एक Successful Blogger, ओर वर्तमान में ApkaRajasthan.com के Founder, Writer और Content Strategy Head के तौर पर अपना योगदान दे रहे है. इसके साथ ही कई बड़ी न्यूज़ ब्रांड्स के साथ SEO Stragiest के तौर पर काम कर चुके है इन्होने BloggingCareer की शुरुआत 2012 में की थी और अभी तक कई सफल ब्लॉग बना चुके है. पारस भूटानी करीब 10 साल सेआर्टिकल लिख रहे है इनको बिजनेस, इंटरटेनमेंट, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, टॉप स्टोरीज और लाइफस्टाइल में लिखने का काफी अनुभव है।अब ‘आपकाराजस्थान’ वेबसाइट में ताज़ा खबरों पर टीम के साथ काम कर रहे हैं जिसका मकसद दुनिया तक बेहतरीन तरीके से स्टोरी पहुंचाना है।

ParasBhutani, Founder: Apkarajasthan.com


Anmol Gupta

Anmol Gupta

नमस्ते, मेरा नाम अनमोल गुप्ता है. मैं ऑटोमोबाइल केटेगरी में आर्टिकल लिखने का शौकीन हूं। मेने अपना करियर की शुरुवात ऑटोमोबाइल लेखक के रूप में काम करते हुए की है, मैने कई बड़ी समाचार पत्रिकाओं के माध्यम से दुनिया भर के लोगो तक अपनी राय अपने आर्टिकल पहुचाएं है। यहाँ ApkaRajasthan प्लेटफार्म के जरिये ऑटोमोबाइल से सम्बंधित नवीनतम समाचार प्रतिदिन पहुचाने का प्रयास कर रहा हूं।


Gulab Singh

Gulab Singh

नमस्ते, मेरा नाम गुलाब सिंह है और मे भरतपुर (कुम्हेर) का रहने वाला हूँ। मैं 2021 में कंटेंट लिखना शुरू किया था। मुझे मनोरंजन, योजनाओं, व बिज़नेस के बारें में आर्टिकल लिखना काफी पसंद है अब यह मेरा पैशन बन चुका है। ApkaRajasthan पर एक बेहतरीन प्लेटफार्म हर मेरे जैसे युवा लड़के के लिए बहुत कुछ सीखने का| इससे पहले मैं समाचार पत्रिका, मध्यप्रदेश न्यूज़ के लिए कार्य कर चुका हूँ। मुझे इस क्षेत्र में 2 साल से ज्यादा का अनुभव हो चुका है। अब, ApkaRajasthan की सहायता से, मैं आप तक मनोरंजन, योजनाओं, व बिज़नेस जगत से संबंधित हर ख़बर को आसान तरीके से पहुंचा रहा हूँ। धन्यवाद!