Ankita Lokhande is Pregnant: Bigg Boss के इतिहास में पहली बार घर के अन्दर प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस!

ParasBhutani

Ankita Lokhande Pregnent News

Ankita Lokhande is Pregnant: Bigg Boss के 17वें सीजन में कुछ ऐसा हुआ है जो आज तक कभी भी बिग बॉस के घर में नहीं हुआ. जी हाँ हम बात करें है टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की जो Bigg Boss के घर में प्रेग्नेंट हो गयी है. खबरों की मानें तो पिछले एपिसोड में उनका प्रेगनेंसी टेस्ट हुआ जिसके बाद ब्लड टेस्ट और यूरिन टेस्ट किया गया. अब अंकिता के पीरियडस भी लगातार मिस हो रहे है ऐसे में उनका प्रेग्नेंट होना लगभग तय माना जा रहा है.

Bigg Boss Season 17 अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हुई

बिग बॉस 17 एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है हाल ही के कुछ दिनों से अंकिता लोखंडे के पीरियड्स मिस हो रहे है जिसके चलते शो इस बार खूब चर्चा में है. इसी के चलते आज सोशल मीडिया पर फेन्स द्वारा कयास लगाए जा रहे है कि अंकिता लोखंडे की रिपोर्ट आ गयी है जिसमे प्रेग्नेंट की खबर को कन्फर्म बताया जा रहा है.

कुछ दिनों पहले ही अंकिता ने विक्की से बात करते हुए अपनी फीलिंग शेयर की थी जिसमे उन्होंने बताया की उनका आजकल खट्टा खाने का काफी मन कर रहा है और लगातार मूड स्विंग्स हो रहे है. इस बात को लेकर रिंकू धवन ने अंकिता से कहा कि “गुड न्यूज़ आने वाली है”.

Is Ankita Lokhande Pregnant?

एपिसोड के दौरान अंकिता कहती है कि वो अब बहुत कन्फ्यूज्ड है बस जल्दी से टेस्ट रिपोर्ट आ जाएँ. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें तो याद भी नहीं है कि लास्ट टाइम विक्की के साथ कब सम्बन्ध बनाये थे.

इस बात से रिंकू हसने लगी और कहने लगी की तुम दोनों बहुत प्यारें लग रहे हो अब जल्दी से खुशखबरी दे दो. शो में इन दिनों अंकिता काफी मायूस नजर आ रही है. इसके साथ ही दोनों में आये दिन काफी विवाद भी हो रहे है.

साथ ही अंकिता ये भी कहती नजर आई कि वो शो छोड़कर जाना चाहती है उनको कुछ अच्छा नहीं लग रहा है. पिछने हफ्ते से अंकिता की तबियत सही नहीं है ऐसे में शो छोड़ने को लेकर चैनल की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Latest Update: आपको बता दें की अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट नहीं है. विक्की की माँ ने भी टेली रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में ये कन्फर्म भी किया है कि अंकिता और विक्की बहुत प्यारे कपल है. बिग बॉस के अन्दर दोनों बच्चा नहीं चाहते है. अंकिता की रिपोर्ट्स भी आ गयी है जिसमे सब नार्मल आया है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अभिषेक और समर्थ में हुई हाथापाई, बिग बॉस ने हिंसा के चलते किया इस कंटेस्टेंट को घर से बाहर

घरवालों ने किया अंकिता को सबसे ज्यादा नोमिनेट

बिग बॉस में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अंकिता, खानजादी, तहलका भाई, सनी, अनुराग डोभाल और अभिषेक भी नोमिनेट हुए है. आपको बता दें की मुनव्वर, मनारा, ऐश्वर्या ने अंकिता के नॉमिनेशन टास्क में नाम लिया.

इसके चलते उन पर आरोपों की भी बारिश कर दी. अब देखना दिलचस्प होगा कि अंकिता इस हफ्ते घर से बाहर होती है या फेन्स द्वारा वोटिंग कर बचा लिया जायेगा.

Bigg Boss 17वें सीजन को जो लोग फॉलो कर रहे है उन सभी को अब अंदाजा लग गया है की घर का इस समय मास्टरमाइंड कौन है जी हाँ, मुनवर और विक्की भईया घर को अपने इशारों पर चला रहे है.

दोनों ही अपनी चालाकी और होश्यारी से घर में हर के मन में अपनी बातें बिठा रहे है. ऐसे में आने वाले दिनों में पता चलेगा कि आखिर इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर.

ये भी देखें:

Leave a Comment