Attero Success Story: जानिए कैसे कूड़े से सोना बनाकर खड़ी की 300 करोड़ की कंपनी, एक आईडिया ने बदल दी पूरी जिंदगी!

Gulab Singh

Updated on:

Attero Success Story

Attero Success Story: भारत की अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. आज के समय में लोग हर दिन कुछ अलग करने के लिए नये बिज़नेस आईडिया लेकर आ रहे है. वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे लोग है जो स्टार्टअप के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन आज हम आपको दो ऐसे शख्स के बारें में बताने जा रहे है जिन्होंने कूड़े से सोना बनाकर 300 करोड़ रूपए की कंपनी खड़ी कर दी है.

भारत में ई-कचरा कंपनी अटेरो ने ‘ली-आयन रीसाइक्लिंग’ पद्दिती से सफलता प्राप्त की है. आइये जानते है नितिन गुप्ता और रोहन गुप्ता की अटेरो कंपनी की सफलता की कहानी के बारें में.

Attero Success Story

आज हम बात कर रहे है Attero कंपनी के संस्थापक Nitin Gupta और Rohan Gupta के बारें में. नितिन गुप्ता ने लन्दन बिज़नेस स्कूल से MBA की डिग्री और रोहन गुप्ता ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.

इस स्टार्टअप की शुरुआत 2008 नॉएडा में की थी. इनकी कंपनी वेस्ट इलेक्ट्रोनिक सामान को रिसाइकिल करके महंगी धातुएँ बनाने का काम करती है.

Attero

Attero स्टार्टअप की खास बात यह है कि इससे प्रदुषण नही होता है बल्कि पर्यावरण को मदद मिलती है. Attero को शुरू करने का फैसला दोनों ने तब लिया जब वैश्विक विश्व के इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट में भारत का महत्वपूर्ण योगदान था.

उस समय में भारत में इलेक्ट्रोनिक कचरे की मात्रा बढ़ रही थी. अटेरो कंपनी टूटे हुए लैपटॉप, फोन, टैबलेट और बिजली के कचरे को रिसाइकिल करती है. इस प्रोसेस से कंपनी सोना, चांदी, एल्युमीनियम और तांबा जैसी कीमती धातुएं बना रही है और पैसे कमा कर देती है.

आज इनके स्टार्टअप के कारण कूड़ा भी ख़त्म हो रहा है और पर्यावरण पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है. अटेरो कंपनी का आज की तारीख में 300 करोड़ तक पहुँच चूका है.

About Attero Company Details

विवरणAttero Success Story
कंपनी का नामAttero Recycling
अटेरो कंपनी के संस्थापकरोहन गुप्ता और नितिन गुप्ता
कंपनी की शुरुआत2008 में
FY22 Revenue214 Crore
कहाँ स्थित हैNoida, India
ऑफिसियल वेबसाइटattero.in

Li-ion Battery भी होती है Recycle

Attero के संस्थापकों ने धीरे-धीरे समय के साथ बदलाव किया. उन्होंने Li-ion बैटरी को रिसाईकल करने के बारें में सोचा. इस पर काफी रिसर्च भी की गयी फिर सफलता प्राप्त हुई.

साल 2019 में कंपनी ने Li-ion बैटरी को रिसाईकल करना शुरू कर दिया. देखा जाये तो इलेक्ट्रोनिक कचरे में Li-ion बैटरी काफी बड़ी मात्रा में वेस्ट होती है. अब कंपनी को रिसाईकलिंग से काफी अच्छा लाभ हो रहा है. हम आपको Bikaji Namkeen Success Story और Dr Cubes Success Story जरुर पढने की सलाह देते है.

Attero में इन प्रोडक्ट्स का होता है निर्माण

वर्तमान में कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाती है. इनमे 99% शुद्ध कोबाल्ट चिप्स और फार्मास्युटिकल ग्रेड लिथियम कार्बोनेट आते है. ग्राहकों द्वारा कंपनी के इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने पर काफी अच्छा रिस्पोंस भी मिला है जिससे अच्छे रिव्युस भी प्राप्त हुए है.

कंपनी ने करवाए है 38 पेटेंट

Attero कंपनी ने प्रोडक्ट्स को बनाने में काम आने वाली 38 प्रकार की टेक्नोलॉजी को बचाने के लिए पेटेंट कराया है. कंपनी ने Li-ion बैटरी को रिसाईकल करने की प्रिक्रिया का भी पेटेंट कराया हुआ है क्यूकि कंपनी द्वारा इसके लिए पूरी तरह से नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी कमा चुकी है 300 करोड़ रूपए

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अब तक अच्छी कमाई की है. पिछले फाइनेंसियल ईयर 2022 में कंपनी ने 40 करोड़ रूपए का लाभ कमाया था और लगभग 214 करोड़ रूपए का रेवेन्यू प्राप्त किया था. अगर बात करें फाइनेंसियल ईयर 2023 की तो कंपनी ने लगभग 300 करोड़ रूपए की आय प्राप्त की है. कंपनी को अभी आय के आसार बढ़ते हुए नजर आ रहे है.

कंपनी को 8000 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद

Attero कंपनी आने वाले समय में अपने काम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने जा रही है. अभी कंपनी कुछ सीमित जगहों पर ही अपने इस काम को कर रही है. अब आने वाले तीन सालों में कंपनी को उम्मीद है कि वो 8000 करोड़ रूपए का रेवेन्यू प्राप्त कर सकती है. कंपनी अपने काम को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास का रही है.

Attero Recycling Company Inspiring Video Interview with PM Modi in Mann Ki Baat

FAQs Attero Success Story

भारत में अटेरो कंपनी का ऑफिस कहा है?

अटेरो का मुख्य कार्यालय रूड़की में है।

अटेरो कंपनी के फाउंडर कौन है?

अटेरो कंपनी के फाउंडर नितिन गुप्ता और रोहन गुप्ता है.

अटेरो कंपनी का आने वाले पांच वर्ष में कितना टर्नओवर होने की उम्मीद है?

अटेरो कंपनी अगले 5 वर्षो में लगभग 2 बिलियन डॉलर का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Leave a Comment