एडवेंचर बाइक अपने शानदार डिजाईन के साथ-साथ जबरदस्त ऑफ़रोडिंग परफॉरमेंस देने के कारण काफी फेमस है. यही कारण है कि ये बाइक लवर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं.
फेमस टू व्हीलर व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बेनेली मोटर्स ने कुछ समय पहले ही अपनी नई एडवेंचर सेगमेंट बाइक Benelli TRK 251 को लॉन्च किया है जो मार्केट में बहुत पोपुलर हो चुकी है.
यदि आप भी अपने लिए काफी समय से एक नई एडवेंचर बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं तो न्यू बेनेली टीआरके 251 ईएमआई ऑफर आपके लिए सुनहरा अवसर है.
Benelli TRK 251 EMI Offer, Design, Features, Engine आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक विस्तार से अवश्य पढ़ें.
Benelli TRK 251 EMI Offer
Benelli ने अपनी नई एडवेंचर सेगमेंट बाइक Benelli TRK 251 को साल 2022 में लॉन्च किया. मोटरसाइकिल की ऑन रोड (दिल्ली) कीमत 3,48,150 रूपए निर्धारित की गई.
बाइक को नकद खरीदने के लिए आपका बजट लगभग 3.50 लाख तक होना आवश्यक है. यदि आपका बजट कम है तो इस बाइक को ईएमआई ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
Benelli TRK 251 EMI Offer के तहत खरीदने के लिए आपको सर्वप्रथम 20,000 रूपए का डाउनपेमेंट जमा करना होगा. इसके बाद आपको 9.7% वार्षिक ब्याज दर से 3 साल (36 महीनों) के लिए 11,768 रूपए की क़िस्त का भुगतान करना होगा.
ईएआई ऑफर में आपका टोटल लोन अमाउंट 3,28,150 रूपए होगा इस पर आपको ब्याज समेत 4,23,648 रूपए का भुगतान अदा करना होगा यानी आपको कुल 95,498 रूपए एक्स्ट्रा देने होंगे.
Benelli TRK 251 Price In India
Benelli न्यू बाइक की कीमत की बात करें तो Benelli TRK 251 Price In India 2.89 लाख से 2.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक तय की गई है बाइक को तीन कलर आप्शन Glossy Black, Glossy White, Glossy Grey में पेश किया गया है.
Indian Auto Market में बेनेली टीआरके 251 का मुकाबला Himalayan 452, BMW G 310 GS, TVS Apache RTR 310, Royal Enfield Classic 350, KTM 125 Duke आदि के साथ होगा.
Benelli TRK 251 Design & Look
Benelli TRK 251 Design की बात करें तो कंपनी द्वारा बाइक को एडवेंचर सेगमेंट में अग्रेसिव डिजाईन के साथ पेश किया है. अपने इस डिजाईन के कारण इसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है.
बाइक में आपको वाइड हैंडलवार, फ्रंट वाइजर, रियर व्यू मिरर्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, साइड फेंडर्स, मडगार्ड, एलईडी हेडलैंप, टेल लैम्प्स, ड्यूल टोन एक्सोस्ट आदि देखने को मिलते हैं.
डाइमेंशन की बात करें तो बाइक की लम्बाई 2070mm, चौड़ाई 840mm और उंचाई 1300mm है. साथ ही इसका व्हीलबेस 1390mm और ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है.
Benelli TRK 251 Features
Benelli New Bike में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, टर्न इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, वास्तविक समय आदि रीड आउटलेट मिलते हैं.
Benelli TRK 251 Bike की सीट हाइट 800mm वहीं इसका वजन 164Kg है. मोटरसाइकिल को कंपनी द्वारा Steel Trestle in Steel Tubes फ्रेम पर आधारित किया गया है.
सस्पेंशन के लिए मोटरबाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में टेलीस्कोपिक कोईल स्प्रिंग आयल डैम्प दिया गया है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाइक फ्रंट व रियर व्हील में ड्यूल डिस्क ब्रेक फीचर दिया गया है.
Benelli TRK 251 Engine Specification
बेनेली मोटर्स की इस बाइक में 249cc सिंगल सिलिंडर, 4 वाल्वस, 4 स्ट्रोक BS6 इंजन दिया गया है जो 9250rpm पर 25.47bhp की अधिकतम पॉवर और 8000rpm पर 21.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
ट्रांशमिशन के लिए बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 31Km तक का माइलेज देगी.
एडवेंचर बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 18 लीटर है. बेनेली टीआरके 251 की टॉप स्पीड 148Km प्रति घंटा है और ये बाइक 0-100 की स्पीड महज 13 सेकंड्स में पकड़ लेती है.