5 Best Sports Bike Under 3 Lakh: 3 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 धासूं स्पोर्ट्स बाइक, देखें पूरी लिस्ट!

Anmol Gupta

Updated on:

5 Best Sports Bike Under 3 Lakh

5 Best Sports Bike Under 3 Lakh: स्पोर्ट्स बाइक टू व्हीलर सेगमेंट का सबसे पोपुलर व्हीकल है क्योंकि इन मोटरसाइकिल्स का धासूं डिजाईन लोगों का ध्यान आकर्षित करने का कार्य बखूबी रूप से करता है.

Sports Bikes को कई एडवांस्ड फीचर्स से लेस किया जाता है. मोटरबाइक की बढती लोकप्रियता का कारण इनमें मिलने वाली शानदार स्पीड है जो इन्हें नार्मल बाइक से अलग बनती है.

स्पोर्ट्स बाइक की बढती डिमांड को देखते हुए दुनिया की लगभग सभी फेमस ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल्स पेश किये हैं.

यदि आप भी अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसमें हमने 3 लाख से कीमत में आने वाली 5 बेस्ट बाइक के बारे में बताया है.

5 Best Sports Bike Under 3 Lakh

वर्तमान समय में नेकेड स्पोर्ट्स स्ट्रीटफाइटर बाइक हर युवा की पहली पसंद बनी हुई है. यही कारण है कि हर महीने बिकने वाली बाइक्स में Sports Bike की संख्या सबसे ज्यादा होती है.

स्पोर्ट्स बाइक को लोग इनके भौकाल लुक और दमदार इंजन के कारण जानती है. साथ ही इन कम्यूटर मोटरसाइकिल्स में आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.

स्पोर्ट्स सेगमेंट के अन्दर मार्केट में बहुत साड़ी बाइक उपलब्ध हैं लेकिन ज्यादातर की कीमत अधिक होने के कारण लोगों को अच्छी कम्यूटर मोटरबाइक खरीदने में दिक्कत आती है.

इसलिए नीचे लेख में हमने आपको 5 सबसे अच्छी स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जानकारी दी है जिन्हें कम बजट वाले भी खरीद सकते हैं क्योंकि इनकी कीमत 3 लाख रूपए से भी कम है.

1. Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400

बजाज डोमिनार 400 एक बेहतरीन स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक है जिसमें फ्रंट वाइजर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, खतरनाक लुक, शार्प टर्न इंडीकेटर्स, स्लीक डिजाईन एग्जॉस्ट, स्प्लिट सीट्स आदि देखने को मिलते हैं.

बजाज न्यू स्पोर्ट्स बाइक में 373.3cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. Bajaj Dominar 400 की कीमत 2.31 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तय की गई है.

2. BMW G 310 R

BMW G 310 R

बीएमडब्ल्यू जी 310 में 313cc का वाटर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 9500rpm पर 34bhp की अधिकतम पॉवर और 7500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

BMW G 310 R की टॉप स्पीड 143Km प्रति घंटा है कंपनी के अनुसार स्पोर्ट्स बाइक 28Km प्रत्यी लीटर का माइलेज देती है. न्यू बीएमडब्ल्यू बाइक की कीमत 2.90 लाख रूपए (एक्स शोरूम) निर्धारित की गई है.

इन्हें भी जाने:-

3. Honda CB300R

Honda CB300R

हौंडा सीबी 300 आर मोटरबाइक डाईमंड फ्रेम पर आधरित है इसकी लम्बाई 2017mm, चौड़ाई 802mm, उंचाई 1047mm, व्हीलबेस 1352mm और ग्राउंड क्लियरेंस 157mm है.

Honda CB300R में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 286cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. मोटरसाइकिल की कीमत 2.72 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है.

4. Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 Bike में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, कॉल / एसएमएस अलर्ट, टेकोमीटर, वास्तविक समय आदि देखने को मिलते हैं.

मोटरसाइकिल में 155cc का सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यामाहा आर 15 वी 4 को भारतीय ऑटो मार्केट में 1.82 लाख से 1.98 लाख रूपए (एक्स शोरूम) प्राइस के साथ पेश किया गया है.

5. Hero Xtreme 200S 4V

Hero Xtreme 200S 4V

Hero Xtreme 200S 4V बाइक में 199.6cc का सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व आयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500rpm पर 18.8bhp की अधिकतम पॉवर और 6500rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है.

न्यू हीरो स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.8 लीटर और रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी 2 लीटर है. हीरो एक्सट्रीम 200 एस 4 वी की प्राइस 1.41 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तय की गई है.

Leave a Comment