Chinu Kala Success Story: महज 15 साल की उम्र में घर छोडा, आज है करोड़ो की कंपनी की मालकिन!

Gulab Singh

Updated on:

Chinu Kala Success Story

Chinu Kala Success Story: आज के समय में लोग किसी प्रकार की नौकरी करने के बजाय खुद के स्टार्टअप की तरफ ज्यादा ध्यान देते है. अगर कठिन परिश्रम के साथ लगन से मेहनत की जाएं तो आपके सपनों को पूरा होने से कोई नही रोक सकता. आप अपनी जिंदगी में कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है. ऐसा ही एक वाक्यांश चीनू काला ने सच कर दिखाया है. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. आज अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों का कारोबार खड़ा कर दिया है. आइये जानते है चीनू काला की सफलता की कहानी के बारें में.

Chinu Kala Success Story

आज हम बात कर रहे है रुबंस एक्‍सेसरीज की फाउंडर चीनू काला के बारें में कि कैसे इन्होंने अपने शुरूआती जीवन में संघर्ष करके इस मुकाम को हासिल किया. इनकी जीवन की कहानी किसी प्रेरणा से कम नही है.

चीनू काला ने छोटी सी उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था. परिवार में चल रही कई बड़ी समस्याओं की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया था. चीनू ने घर-घर जाकर चाकू छुरियां बेचने का काम किया. उनके पास रहने के लिए भी कोई जगह नही थी. कई रातें रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर सोकर गुजारी थी.

Chinu Kala

इतनी विषम परिस्थिति से गुजरने के बाद आज चीनू काला जिस जगह पहुँच चुकी है जहाँ पहुँचने का हर कोई सपना देखता है. आज चीनू करोड़ों की मालकिन है. इनकी कंपनी का बिज़नेस सालाना टर्नओवर 40 करोड़ रूपए है. चीनू काला शार्क टैंक इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी है जहाँ जज उनकी कहानी से काफी प्रभावित हुए थे. चीनू को शार्क टैंक इंडिया से 1.50 करोड़ रूपए की फंडिंग भी मिली थी.

चीनू काला के जीवन के बारें में

पुरा नामChinu Kala
कंपनीRubans Accessories
फाउंडरChinu Kala
देशIndia
कंपनी का कारोबार(FY 2022) ₹35 Crore
ऑफिसियल वेबसाइटwww.rubans.in
कंपनी का इन्स्टाग्रामRubans Jewellery

चीनू काला का शुरूआती जीवन

चीनू काला अपने शुरूआती जीवन में अपने गाँव में ही पली बढ़ी थी लेकिन एक ऐसा समय आ गया था जब उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ गया था. इनके परिवार में काफी परेशानियाँ चल रही थी जो उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही थी. इसी वजह से मात्र 15 साल की उम्र में चीनू ने कुछ कपडे और जेब में मात्र 300 रूपए लेकर अपना घर छोड़ दिया था. ऐसे में चीनू को कई चुनोतियों का सामना करना पड़ा.

चीनू ने सामान बेचने का काम शुरू किया जिससे पुरे दिन में केवल 20 रूपए की कमाई हो पाती थी. इसके अलावा एक रेस्टोरेंट में शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक वेटर का काम करती थी. चीनू की सबसे खास बात यह रही कि उसने किसी भी काम को छोटा नही समझा था.

View this post on Instagram

A post shared by Chinu Kala (@chinu_kala)

टाटा इंडिकॉम में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का किया काम

चीनू अपने सेल्स के काम के साथ साथ दूसरी नौकरी भी तलाश रही थी. फिर उसे टाटा इंडिकॉम की एक फ्रेंचाइजी में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर नौकरी मिल गयी जहाँ इन्होंने कई साल तक काम किया.

इसी बीच मुलाकात अमित काला नाम से हुई. कुछ दिनों आपस में बातचीत और फिर दोनों ने साल 2004 में एक दुसरे से शादी भी कर ली.

इस नौकरी के अलावा चीनू ने ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स और वायाकॉम 18 जैसी कंपनियों में भी काम किया. शादी के बाद दोनों बेंगलोर शिफ्ट हो गए. अब चीनू के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक होने लगी थी.

साल 2006 में चीनू ने मॉडलिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था जिसमें इन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी. इसके साथ ही आप अर्चना नागर सक्सेस स्टोरी और गुरलीन चावला सफलता की कहानी पढना न भूलें.

chinu kala

ऐसे मिला ज्वेलरी बिज़नेस करने का आईडिया

जब चीनू ने मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था तभी ज्वेलरी बिज़नेस का आईडिया आया था. इस आईडिया पर अपने पति के साथ सलाह की और कई साल तक रिसर्च का काम किया.

इसके बाद 2014 में Ruban Accessories नाम की कंपनी की शुरुआत की जिसमें वेस्टर्न और नए डिज़ाइन के ज्वेलरी सेट युवाओं में काफी ज्यादा फेमस होने लगे थे.अब कंपनी का दावा है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra पर पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड बन चुके है.

Ruban Accessories आज है करोड़ों की कंपनी

चीनू ने बेंगलोर के एक मॉल में ही अपना छोटा सा शॉप खोला था. दो साल में धीरे-धीरे करके इनकी कमाई 56 लाख रुपए की हुई. कोरोना महामारी आने के कारण उन्हें अपना बिज़नेस ऑनलाइन शुरू करना पड़ा जिससे बिज़नेस में चीनू को काफी फायदा पंहुचा.

ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से रुबंस एक्‍सेसरीज के काफी प्रोडक्ट की सेल अच्छी होने लगी जिससे कंपनी का ब्रांड भी लोगों में मशहूर होने लगा.

आज कंपनी के प्रोडक्ट्स Amazon, Flipkart और Myntra पर बहुत ज्यादा पोपुलर है. वेल्यूएशन की बात करें तो रुबंस एक्‍सेसरीज करीब 100 करोड़ रूपए है व सालाना कंपनी का टर्नओवर 40 करोड़ रूपए है.

Leave a Comment