फेमस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी गोगोरो इंडिया मार्केट अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro CrossOver S को लॉन्च करने जा रही है.
गोगोरो न्यू ईवी स्कूटर को कंपनी द्वारा बेहद एडवांस्ड और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. व्हीकल का डिजाईन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य बखूबी करेगा.
यदि आप भी काफी समय से अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो न्यू गोगोरो क्रॉसओवर एस आपके लिए सबसे अच्छा आप्शन हो सकता है.
Gogoro CrossOver S Electric Scooter Launch Date in India, Design, Features, Powertrain, Price आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढना होगा.
जाने न्यू गोगोरो क्रॉसओवर एस की लॉन्च डेट के बारे में
गोगोरो इंडिया का नाम इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. कंपनी के शानदार ईवी वेहिकल्स मार्केट में आने के बाद तहलका मचाकर रख देते हैं.
कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार मॉडल्स इंडियन ऑटो मार्केट में पेश किये हैं जिन्होंने मार्केट में उतरने के बाद से ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.
अब गोगोरो अपने नए Gogoro CrossOver S Electric Scooter को लॉन्च करने की योजना बना रहा है हालाकिं कंपनी द्वारा अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.
Gogoro CrossOver S Electric Scooter Launch Date In India की बात करें तो व्हीकल को इसी साल 2024 में अप्रैल माह के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
शानदार होगा स्कूटर का डिजाईन
Gogoro CrossOver S Electric Scooter Design की बात करें तो कंपनी द्वारा इसे प्रीमियम डिजाईन के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, वाइड हैंडलबार, रियर व्यू मिरर्स, स्प्लिट सीट्स आदि देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको आगे की तरफ स्टोरेज स्पेस, गोल टर्न इंडीकेटर्स, एलईडी टेल लैम्प्स, मडगार्ड, फुट रेस्ट आदि भी दिए गये हैं.
गोगोरो क्रॉसओवर चार कलर आप्शन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें ग्रे, ब्राउन, रेड और येलो को शामिल किया गया है. हर विकल्प के साथ आपको ड्यूल टोन पेंट स्कीम मिलेगी.
बेहतरीन होंगे स्कूटर के फीचर्स
Gogoro New Electric Scooter में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, वास्तविक समय, टेकोमीटर, आदि रीड आउटलेट देखने को मिलते हैं.
साथ ही स्कूटर में आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट व रिवर्स, क्रूज कंट्रोल, की लेस एंट्री आदि फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. सबसे उपयोगी फीचर स्कूटर में मिलने वाला USB चार्जिंग पोर्ट है जो सफ़र के दौरान काफी उपयोगी सिद्ध होगा.
ईवी स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी दी गई है जिसे आप कंपनी द्वारा दिए गये सेट अनलॉक फीचर की मदद से केवल एक क्लिक में हटा और लगा सकते हैं.
Electric Scooter पसंद करने वाले New Techo Electra Neo, Bounce Infinity E1, TVS Creon Electric Scooter Features भी चेक कर सकते हैं.
बैटरी मिलेगी जोरदार
Gogoro CrossOver S Electric Scooter Powertrain के लिए इसमें 7.6kWh की डीसी हब मोटर दी गई है जो 11.5Kw तक की अधिकतम पॉवर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है.
इस ईवी स्कूटर की टॉप स्पीड 95Km प्रति घंटा है. कंपनी दाबा करती है कि न्यू गोगोरो क्रॉसओवर एस सिंगल चार्ज पर 150Km तक की रेंज देने में सक्षम होगा.
क्रॉसओवर एस चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेता है लेकिन स्कूटर की बैटरी को फ़ास्ट चार्जर की सहयता से बहुत ही कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
गोगोरो क्रॉसओवर एस के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक एब्जोर्बर्स दिए गये हैं. इसी कारण ये स्कूटर उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देता है.
ब्रेकिंग के लिए इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक दिए गये हैं जिसमें 220mm फ्रंट और 180mm रियर शामिल हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई टेंशन स्टील ट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है.
डाईमेंशन की बात करें तो इसकी लम्बाई 1949mm, चौड़ाई 1132mm और ऊंचाई 673mm है. इसके अलावा स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 142mm, व्हीलबेस 1374mm और सैडल हाइट 746mm है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का हुआ खुलासा
Gogoro India के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो Gogoro CrossOver S Electric Scooter Price in India 1.20 लाख से 1.30 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक हो सकती है हालाकिं इसके बारे में अभी कंपनी द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है.
Indian Electric Two Wheeler Market में क्रॉसओवर एस का मुकाबला Ola S1 Pro, Ather 450Apex, Bajaj Vector, Hero Electric Optima आदि के साथ होगा.