IAS Aditya Pandey Success Story: गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप किया तो बन गए IAS अफसर, पढ़िए आदित्य पांडे की मजेदार जीवन की कहानी!

ParasBhutani

Updated on:

Aditya Pandey Success Story

IAS Aditya Pandey Success Story: कहा जाता है प्यार में धोखा खाने के बाद व्यक्ति या तो पूरी तरह टूट जाता है या फिर इंतकाम लेता है लेकिन आज हम एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे है आदित्य पांडे की, जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद IAS जैसी बड़ी परीक्षा पास कर ली.

इस आर्टिकल में आदित्य पांडे की सफलता की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कहानी की शुरुआत 10वी कक्षा से होती है. आपको इनकी कहानी सुनकर ऐसा लगेगा जैसे कोई फिल्म चल रही है लेकिन ये उनके जीवन की वास्तविक कहानी है.

IAS Aditya Pandey Success Story

आदित्य का जन्म बिहार की राजधानी पटना के एक छोटे से गांव विशुनपुर पकरी में हुआ था. आदित्य अपने तीन बहनों और एक भाई में सबसे ज्यादा छोटे हैं.

घर में छोटा होने के कारण उन्हें उनके बचपन में काफी ज्यादा लाड दुलार मिला. यही कारण था की बचपन में वो बहुत ही ज्यादा शेतानियाँ करते थे.

एक दिन आदित्य के टीचर ने उनके पिता से कहा कि ये लड़का अगर पढ गया तो में अपनी मूंछ मुंडवा लूँगा. आदित्य जैसे जैसे बड़े हुए उनकी पढाई में रूचि बढ़ने लगी. उनकी एक बहन की शादी जामनगर गुजरात में हुई जहाँ वो आगे की पढ़ाई करने के लिए चले गए.

उन्होंने 8वीं और 9वीं कक्षा में टॉप किया लेकिन 10वीं कक्षा में उनकी एक गर्लफ्रेंड बनी जिसके बाद उनका पढाई से ध्यान हटने लगा.

इसके बाद एक दिन आदित्य की गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप कर लिया तब उन्होंने उससे कहा कि एक दिन में आईएएस ऑफिसर बनकर दिखाऊंगा.

आदित्य ने आईएएस के बारे में अपने सीनियर को बात करते हुए सुना था लेकिन इसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी. इसके बाद उनका गुजरात में मन नहीं लगा और वो वापस पटना चले गए. इसके बाद वहीं से अपनी आगे की पढ़ाई करने लगे.

इंजीनियरिंग की करी पढ़ाई

आदित्य ने 12वीं कक्षा की पढाई केन्द्रीय विद्यालय कंकड़बाग, पटना के पूरी की जिसके बाद उन्होंने एलपीयू पंजाब से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया.

आदित्य की इंजीनियरिंग में ज्यादा रूचि नहीं नहीं थी इसलिए उन्होंने मैनेजमेंट की पढाई प्रारंभ की.

2018 में उन्होंने IIT रुकड़ी से एमबीए की डिग्री हासिल कर उन्होंनेआईसीआई बैंक में प्राइवेट नौकरी करना प्रारंभ कर दिया.

Aditya Pandey Success Story

यहाँ उन्हें कॉर्पोरेट के बारे में काफी एक्सपीरिएंस मिला उन्होंने सैमसंग, एप्पल और वन प्लस जैसी कंपनियों के बल्कि स्टार्टअप्स के साथ भी मिलकर कार्य किया.

आदित्य पाण्डेय ने 16 महीने आईसीआई बैंक में कार्य किया और 2019 में इस्तीफा दे दिया जिसके बाद उनका प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का कैरियर समाप्त हो गया. इसके साथ ही पढ़िए Archana Nagar Success Story जिन्होनें सिर्फ एनर्जी ड्रिंक बेचकर सालाना 30 लाख की कंपनी बनाई.

आईएएस बनने की राह पर

Aditya Pandey Success Story

आदित्य ने अपने आईएएस बनने के सपने पर ध्यान देते हुए दर्शनशास्त्र को अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में सेलेक्ट करके जनवरी 2020 से तैयार प्रारंभ कर दी.

अपनी सफलता की इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए आदित्य ने कहा कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के लिए तीन अटेंप्ट किये.

उन्होंने ये भी बताया की वे सिर्फ ऑप्शनल सब्जेक्ट के लिए कोचिंग जाते थे और बाकी की पढ़ाई उन्होंने सेल्फ स्टडी से की है.

अपने तीनों अटेम्प्ट के दौरान ठीक से पढ़ाई करने के लिए असेसमेंट और मेंटरशिप प्रोग्राम भी लिया.

2021 में उनकी परीक्षा का रिजल्ट आया जिसमे वो केवल 2.5 अंको के कारण फ़ैल हो गये लेकिन उन्होंने इससे निराश न होकर प्रेरणा ली और अगले साल की रणनीति तैयार बना ली. सफलता की कहानियों में रूचि रखते है तो गुरलीन चावला की सफलता की कहानी भी पढ़ सकते हैं.

मेहनत हुई सफल

Aditya Pandey Success Story

आदित्य पिछले 3 सालों से खुद को पढाई में झोंक चुके थे जिस कारण उन्हें दिन में 6-8 घंटे लगातार पढने की आदत पड़ चुकी थी. साथ ही उनकी इच्छा शक्ति भी काफी ज्यादा मजबूत हो हो गई.

आदित्य का एक मात्र सिद्धांत था संकल्प का कोई विकल्प नहीं होना चाहिए. जिसके बाद उन्होंने पुरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी और कुल 86 सवालों को हल किया.

वो कहा जाता है न की मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती! इस बार उन्होंने आल ओवर इंडिया में 48 वी रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा को पास किया.

उनकी कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता को देखकर परिवार के आँखों में आंसू आ गये. इसके बाद अपने एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा की वो शादी में किसी भी प्रकार का दहेज़ नहीं लिया जाएगा.

IAS Aditya Pandey Josh Talks Hindi Full Video

Leave a Comment