iQOO टेक्निकल कंपनी अपने एडवांस गेमिंग स्मार्टफोन के लिए दुनिया भर में मशहूर काफी है. इनके डिवाइस कम बजट के अंदर बेहतर परफॉरमेंस और तगड़े लुक के साथ पेश किया जाते है.
हाल ही में कंपनी ने iQOO 11 5G Smartphone को इंडियन टेक मार्केट में लॉन्च किया था जिसकी पेशकश ने काफी लोगों का दिन जीत लिया है. इस स्मार्टफोन की माँग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
iQOO 11 5G Smartphone में आपको Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 का तगड़ा गेमिंग प्रोसेसर और Adreno 740 का ग्राफ़िक्स कार्ड व चार्जिंग के लिए 120W का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिलता है.
iQOO 11 5G स्मार्टफोन ईएमआई ऑफर डिटेल्स
कंपनी की तरफ से iQOO 11 5G Smartphone पर मिल रहा है बेहतरीन ईएमआई ऑफर जिसके अंतर्गत आप मात्र 5,000 रुपये का डाउन पेमेंट करके इस दमदार हैंडसेट को खरीद सकते है.
आपके बैंक अकाउंट के अनुसार स्मार्टफोन पर ब्याज लगाई जाएगी लेकिन नॉन EMI के तहत शुरूआती पेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 12 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है.
इस ईएमआई प्लान के तहत प्रतिमाह के हिसाब से सिर्फ 3333 रुपये iQOO 11 5G Smartphone की क़िस्त के रूप में जमा कराने होंगे साथ ही HSBC क्रेडिट कार्ड पर 12 महीने या उससे अधिक की EMI ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी दिया जायेगा.
iQOO 11 5G स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले
iQOO 11 5G Smartphone Display की बात करे तो 6.78 इंच की LTPO4 AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है जिसमें एक बिलियन से ज्यादा कलर प्रदर्शित हो सकते है.
स्मार्टफोन की पंच-होल डिस्प्ले 1440 x 3200 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है जिसमें HDR10+, कैपेसिटिव टचस्क्रीन और मल्टी-टच जैसे फीचर्स भी शामिल किये गये है.
डिवाइस की स्क्रीन पैनल के बचाव के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस ग्लास की परत चढ़ाई गई है साथ ही ये फोन 1800 निट्स पीक ब्राईटनेस और 518 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है.
New iQOO 11 5G स्मार्टफोन नये फीचर्स
New iQOO 11 5G Smartphone के अंदर ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, कंपास और एक्सेलेरोमीटर सेंसर उपलब्ध किये गये है जो फोन की सेफ्टी बनाये रखने है.
इस स्मार्टफोन में बेहतर नेटवर्किंग के लिए सीडीएमए2000, एलटीई, 5जी, जीएसएम, सीडीएमए और एचएसपीए जैसी टेक्नोलॉजी शामिल की गई ही जो नेटवर्क परफॉरमेंस को बढ़ावा देती है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी सिस्टम का ध्यान रखते हुए जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/6, डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, NFC और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसी सुविधाएँ भी डाली गई है.
iQOO 11 5G स्मार्टफोन डिजिटल कैमरा
iQOO कंपनी ने इस दमदार स्मार्टफोन के अंदर 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 13 MP टेलीफोटो लेंस, 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सिस्टम उपलब्ध किया है.
डिवाइस के सारे कैमरे PDAF, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, डुअल-एलईडी फ्लैश, HDR, पैनोरमा और ऑप्टिकल जूमिंग फीचर्स के साथ आते है जिसमें 8K@30fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps व जाइरो-ईआईएस वीडियो रिकार्डिंग तकनीक संभव है.
iQOO 11 5G स्मार्टफोन गेमिंग प्रोसेसर
iQOO 11 5G स्मार्टफोन में आपको Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 का गेमिंग प्रोसेसर सिस्टम देखने को मिलता है जो Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है साथ ही अपग्रेड के दौरान डिवाइस को Android 14 वर्जन पर चेंज किया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर गेमिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो Octa-core (1×3.2 GHz Cortex-X3 & 2×2.8 GHz Cortex-A715 & 2×2.8 GHz Cortex-A710 & 3×2.0 GHz Cortex-A510) की फास्ट स्पीड के साथ रन करता है.
बेहतर ग्राफ़िक्स डिजाईन और गेमिंग क्वालिटी के लिए iQOO 11 5G Smartphone के अंदर Adreno 740 का जीपीयू कार्ड लगाया गया है जिसमें आप एडिटिंग भी कर सकते है.
iQOO 11 5G को अभी तक 128GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 12GB रैम, 256GB स्टोरेज व 16GB रैम और 512GB स्टोरेज व 16GB रैम जैसे पाँच वेरिएंट में पेश किया जा चूका है.
iQOO 11 5G स्मार्टफोन बैटरी बैकअप
iQOO 11 5G Smartphone में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी डाली है जिसमें चार्जिंग के लिए 120W का सुपर फास्ट चार्जर सपोर्ट उपलब्द किया जाता है ये डिवाइस सिर्फ 25 मिनट के अंदर 0% से 100% तक चार्ज हो जाता है.
iQOO 11 5G स्मार्टफोन की इंडिया में कीमत
iQOO Company के द्वारा iQOO 11 5G स्मार्टफोन को इंडिया में 13 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था जिसके 256GB स्टोरेज व 8GB रैम मॉडल की कीमत 44,999 रुपये देखने को मिलती है.
iQOO 11 5G स्मार्टफोन का मुकाबला
iQOO 11 5G Smartphone ने अपनी गेमिंग परफॉरमेंस के चलते ONEPLUS 10T 5G, OPPO RENO8 T 5G और SAMSUNG GALAXY S23 जैसे डिवाइस के दौर को समाप्त किया गया है.
Paras Bhutani एक Successful Blogger, ओर वर्तमान में ApkaRajasthan.com के Founder, Writer और Content Strategy Head के तौर पर अपना योगदान दे रहे है. इसके साथ ही कई बड़ी न्यूज़ ब्रांड्स के साथ SEO Stragiest के तौर पर काम कर चुके है इन्होने BloggingCareer की शुरुआत 2012 में की थी और अभी तक कई सफल ब्लॉग बना चुके है. पारस भूटानी करीब 10 साल सेआर्टिकल लिख रहे है इनको बिजनेस, इंटरटेनमेंट, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, टॉप स्टोरीज और लाइफस्टाइल में लिखने का काफी अनुभव है।अब ‘आपकाराजस्थान’ वेबसाइट में ताज़ा खबरों पर टीम के साथ काम कर रहे हैं जिसका मकसद दुनिया तक बेहतरीन तरीके से स्टोरी पहुंचाना है। ParasBhutani,Founder:Apkarajasthan.com