New Year Offer में Maruti Swift कार पर मिल रहा है बड़ा ऑफर, खरीदने वालों की लगी लाइन, पूरी डीटेल्स जानें

ParasBhutani

Updated on:

maruti swift

मारुती स्विफ्ट एक जानी मानी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के अन्दर आने वाली एक शानदार कार है. मारुती को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था.

मारुती स्विफ्ट ने लॉन्च होते ही बहुत कम समय में ही लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली थी. यह गाड़ी अपने बेहतरीन फीचर्स और अपनी शानदार परफोर्मेंस के लिए जानी जाती है.

मारुती स्विफ्ट पर नववर्ष के मौके पर एक खास ऑफर चल रहा है जिसे आप बहुत ही कम कीमत में अपना बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं क्या है वो विशेष ऑफर.

new year offer maruti swift

अगर आप नई साल के मौके पर मारुती स्विफ्ट को अपने घर लाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है.

मारुती स्विफ्ट एक प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के अन्दर आने वाली बेहतरीन फीचर्स वाली कार है. मारुती अपने पुराने स्टॉक पर एक विशेष ऑफर दे रही है.

मारुती स्विफ्ट पर नई साल पर 54000 की एक विशेष ऑफर चल रही है इसके बाद इन गाड़ियों की कीमत में इजाफा होने वाला है.

मारुती स्विफ्ट पर 30000 रूपए की नगद छुट और 20000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर और 4000 रूपए तक का कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं.

इसके साथ ही Maruti Swift स्पेशल एडिसन पर 3400 रूपए का अतिरिक्त कस्टमर छूट मिल रहा है. हैं ना कमाल की बात कंपनी इस बार सबसे बेहतरीन ऑफर दे रही है तो देर किस बात की अभी इस ऑफर का लाभ उठायें और ले आयें अपने घर चमचमाती मारुती स्विफ्ट कार.

MARUTI sWIFT Car features AND SAFETY System

अगर हम मारुती स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो यह कार बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. इस कार में अगर सुविधाओं के विषय पर बात की जाये तो 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

इसमें MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. आप New Maruti Suzuki Swift Features and Maruti Brezza EV Car गाड़ियों से तुलना भी कर सकते है.

new year offer maruti swift CAR

इसके अतिरिक्त मारुती स्विफ्ट में अन्य सुविधाओं में इसे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, पीछे की यात्रियों के लिए भी चार्जिंग पॉइंट और बेहतरीन लेदर सीट की सुविधा मिलती है.

इस कार में सुरक्षा के तौर पर सामने की तरफ दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड एसिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर उपलब्ध कराया गया है.

मुख्य विशेषताएँविवरण
पावर स्टीयरिंगहाँ
पावर विंडोज फ्रंटहाँ
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमहाँ
एयर कंडीशनरहाँ
ड्राइवर एयरबैगहाँ
पैसेंजर एयरबैगहाँ
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोलहाँ
फॉग लाइट्स – फ्रंटहाँ
एलॉय व्हील्सहाँ

MARUTI SWIFT ENGINE Details

maruti swift

अगर हम स्विफ्ट के इंजन की विशेषताओं के बारे में बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

मारुती स्विफ्ट का इंजन पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. सीएनजी पर यह इंजन 77.5 बीएचपी और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट उत्पन्न करता है.

मारुति स्विफ्ट में 1 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन 1197 CC का है जबकि सीएनजी इंजन 1197 CC का है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.

फीचर्सविवरण
ARAI माइलेज22.56 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन प्रकारके सीरीज ड्यूअल जेट
ईंधन प्रकारपेट्रोल
इंजन विस्तार (सीसी)1197
सिलेंडरों की संख्या4
अधिकतम शक्ति (भीपी @ आरपीएम)88.50 भीपी @ 6000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क (न्यूटन-मीटर @ आरपीएम)113 न्यूटन-मीटर @ 4400 आरपीएम
बैठने की क्षमता5
प्रसारण प्रकारऑटोमेटिक
बूट स्पेस (लीटर)268
ईंधन टैंक क्षमता (लीटर)37
बॉडी प्रकारहैचबैक

MARUTI SWIFT MILEAGE

कंपनी का कहना है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 22.38 kmpl का माइलेज, और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 22.56 kmpl का माइलेज देती है.

स्विफ्ट कार 5 सीटर 4 सिलेंडर के साथ आती है. सीएनजी संस्करण में 30.90 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है.

MARUTI SWIFT DESIGN

मारुती स्विफ्ट का डिजाईन बहुत ही आकर्षक करने वाला है. इस कार को कई रंग विकल्प में पेश किया गया है जिसमें पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड रंग में मिलता है.

MARUTI SWIFT PRICE IN INDIA

मारुती स्विफ्ट की भारतीय स्तर पर कीमत 5.99 लाख से 9.03 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है. इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और 9 रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है.

MARUTI SWIFT RIVALS

मारुती स्विफ्ट के भारतीय स्तर पर Hyundai Grand i10 NIOS, Tata Altroz और Renault Kiger प्रतिद्वंदी हैं.

Leave a Comment