मोटोरोला ने अपने नए Moto G85 5G Smartphone को भारतीय टेक बजार में लॉन्च कर दिया है. हैंडसेट को अट्रैक्टिव वीगन लेदर डिजाईन के साथ उतारा गया है.
मोटो G85 5G स्मार्टफोन में 50MP का शानदार Sony LYT600 कैमरा दिया गया है. साथ ही डिवाइस की बैटरी में 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
न्यू मोटोरोला स्मार्टफोन को 3 कलर आप्शन में पेश किया गया है जिसमें वीगन लेदर फिनिश के साथ ओलिव ग्रीन व कोबाल्ट ब्लू और ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश अर्बन ग्रे शामिल हैं.
यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो New Moto G85 5G आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है तो चलिए हैंडसेट के फीचर्स और कीमत जानते हैं.
Moto G85 5G Launch Date In India
Motorola दुनियाभर के सबसे ज्यादा पोपुलर टेक ब्रांड्स में से एक है जिसके लाजबाब स्मार्टफोन मॉडल्स की डिमांड अन्य किसी कंपनी की तुलना में सबसे ज्यादा है.
मोटोरोला सबसे ज्यादा अपने तगड़े फीचर्स वाले बजट सेगमेंट स्मार्टफोन के लिए फेमस है. यही कारण है कि Motorola Smartphones मार्केट में उतरने के बाद बेहतरीन परफॉरमेंस करते हैं.
कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G85 5G को आज यानी बुधवार 10 जुलाई 2024 को दोपहर 12:00 बजे इंडियन टेक मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
मोटोरोला मोटो G85 5G स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट्स जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न आदि के जरिए खरीद सकते हैं.
6.67 इंच की 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले
Moto G85 5G Smartphone में 6.67 इंच की FHD+ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करती है.
न्यू मोटोरोला स्मार्टफोन की स्क्रीन 1080×2400 पिक्सल रेज्योलुशन, 393ppi पिक्सल डेंसिटी, 1600 Nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. हैंडसेट की डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है.
Motorola New Smartphone एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो My UX पर कार्य करता है. सिक्यूरिटी के लिए डिवाइस In Display Fingerprint Sensor दिया गया है.
जबरदस्त प्रोसेसर से होगा लेस
Moto G85 5G Smartphone में बेहतर स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 और Qualcomm Adreno 619 GPU दिया गया है.
Motorola New Model Smartphone को 8GB RAM+128GB Rom और 12GB RAM+256GB Internal Storage 2 वैरिएंट में पेश किया गया है. डिवाइस की रैम को वर्चुअल सपोर्ट के साथ एक्सपेंड कर सकते हैं.
न्यू मोटोरोला स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए GPRS, EDGE, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wifi-Hotspot, 2.4GHz & 5GHz, Bluetooth v5.1, USB-C v2.0 आदि फीचर्स दिए गये हैं.
50MP SONY LYT600 कैमरा
Moto G85 5G Smartphone में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ ड्यूल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हैं.
New Motorola Smartphone में सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Moto G85 5G Camera की मदद से 30 fps Full HD (1080p) Video Recording कर सकते हैं.
33W टर्बोपॉवर चार्जिंग
New Moto G85 5G Smartphone में 5000mAh की पावरफुल लिथियम नॉन रिमूवेबल आयन बैटरी दी गई है जो 33W टर्बोपॉवर चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Motorola New Smartphone को फ़ास्ट चार्जिंग की सहायता से बहुत कम समय में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है. सिंगल चार्ज पर हैंडसेट को 3 से 4 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
कीमत जानकार चौक जाओगे
Motorola के नए स्मार्टफोन की प्राइस को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक Moto G85 5G Price In India 17,999 रूपए तक हो सकती है.
Moto G85 5G Smartphone इंडियन टेक मार्केट में उतरने के बाद से ही CMF Phone 1, Nothing Phone 2a, Realme P1 5G, Poco X6 Neo, Vivo T3x 5G, iQOO Z9x को कड़ी टक्कर दे रहा है.