बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगा 25 लाख तक का लोन, 20 दिसम्बर से पहले करें आवेदन

Gulab Singh

Updated on:

mukhya mantri yuva swarojgar yojana

Mukhya Mantri Yuva Swarojgar Yojana: उत्तरप्रदेश राज्य सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इस स्कीम के जरिए सरकार युवाओं की आर्थिक सहायता के लिए 25 लाख रूपए तक का लोन दे रही है जिसकी मदद से बेरोजगार युवा खुद का बिजनेस शुरू कर सकें.

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लोन लेने की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. इसमें 20 दिसम्बर से पहले आवेदन करने वाले युवाओं की ही वित्तीय लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पात्रता, दस्तावेज व आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको प्रदान की जा रही है.

Mukhya Mantri Yuva Swarojgar Yojana 2023

उत्तरप्रदेश सरकार की इस योजना में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना है जिससे राज्य में बेरोजगारी की दर को कम किया जायें. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे.

इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बैंक से कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिससे कि युवा किसी भी क्षेत्र में खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकें. इसमें पढ़े-लिखे युवाओं को 25 लाख रूपए तक के लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है.

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत 24 अप्रैल 2018 में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार दिया जा सकेगा. इसके अलावा सरकार रोजगार संगम भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओ को हर महीने 1500/- रूपये दे रही है.

इसे दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है एक है इंडस्ट्रियल क्षेत्र और दूसरा है सर्विस सेक्टर. इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने के लिए सरकार 25 लाख रूपए तक का लोन उपलब्ध करवा रही है और सर्विस के क्षेत्र में 10 लाख रूपए तक का लोन दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्या है?

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
विभाग का नामउद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय
किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गईउत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए आर्थिक मदद
किसको मिलेगा लाभराज्य के बेरोजगार युवाओं को
कितनी राशि का लाभइंडस्ट्रियल क्षेत्र में 25 लाख तक का लोन, सर्विस क्षेत्र में 10 लाख तक का लोन
आवेदन की अंतिम तिथि20 दिसम्बर
आधिकारिक वेबसाइटdiupmsme.upsdc.gov.in

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य व लाभ

  • उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नये आयाम स्थापित करना है.
  • शिक्षित बेरोजगार युवा खुद का बिज़नेस शुरू करके दुसरे बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कर सकते है.
  • बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए किसी और पर निर्भर नही रहना पड़ेगा.
  • सरकार इस लोन पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान कर रही है.
  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जरिए राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम किया जा सकता है.
  • सरकार कम ब्याज दर पर बैंक से लोन की सुविधा प्रदान करेगी.
  • प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त व उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तरप्रदेश का निवासी होना आवश्यक है.
  • आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 18 साल से लेकर 40 साल की बीच होनी चाहिये.
  • आवेदन कर्ता के पास कम से कम हाईस्कूल व ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है.
  • युवा को किसी भी बैंक से डिफाल्टर घोषित नही होना चाहिये.
  • हर वर्ग व समुदाय के लोग योजना के लिए पात्र माने गये है.
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नही होना चाहिये.
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से कम होना जरुरी है.
  • इसके अलावा आवेदन किसी और सरकारी योजना का लाभ न ले रहा हो.

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिये.
  • योजना का लाभ लेने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र जरुरी है.
  • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र भी आवश्यक है.
  • आवेदन कर्ता के पास राशन कार्ड का होना जरुरी माना गया है.
  • बेरोजगार युवाओं के पास 10वीं/12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट होनी चाहिये.
  • किसी भी बैंक में खाता व उसकी पासबुक होना जरुरी है.

mukhya mantri yuva swarojgar yojana में आवेदन कैसे करें

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तरप्रदेश सरकार की उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
Mukhyamantri yuva swarojgar yojana
  • वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • अब आपको आवेदन करने के लिए नये यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब नया पेज खुलने पर आपको इसमें अपना आईडी, पासवर्ड व मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है.
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • इसके बाद मांगे गये सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • फिर अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे इस प्रकार से आप योजना में आवेदन कर सकते है.

अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी व शिकायत करनी है तो आप हमारे द्वारा बताये गये हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते है.

  • हेल्पलाइन नंबर – 1800 1800 888, 2208321, 2208310, 2208313, 2207004

Leave a Comment