Nubia Neo 5G Smartphone Launch Date 2024: दुनिया का सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 16 GB Ram के साथ हुआ लांच, जाने डिटेल्स!

Anmol Gupta

Updated on:

Nubia Neo 5G Smartphone Launch 2023

Nubia Neo 5G Smartphone Launch Date 2024: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Neo 5G Smartphone जल्द ही मार्केट में लांच करने वाली है. कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को बेहद एडवांस स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जाने वाला है.

नूबिया स्मार्टफोन में आपको बहुत खुबसूरत और स्टाइलिश डिजाईन देखने को मिलने वाला है. ये गेमिंग फोन होने के कारण इसमें नूबिया द्वारा Unisoc T820 चिपसेट का उपयोग किया गया है.

नूबिया के इस नए फोन में दमदार बैटरी और शानदार कैमरा भी दिया जा सकता है. नूबिया निओ 5g मार्केट में आते ही मोबाइल गेमर्स की पहली पसंद बनने वाला है.

Nubia Neo 5G Smartphone Launch Date 2024

नूबिया स्मार्टफोन कंपनी ZTE को शुरुआत से ही इसके गेमिंग फोन्स के लिए जाना जाता है. कंपनी के स्मार्टफोन्स में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और गेमिंग एक्सपीरियंस लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं.

ZTE के गेमिंग फोन्स की डिमांड राष्ट्रिय स्तर से लेकर के अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक बहुत ज्यादा है. कंपनी ने कई सारे शानदार गेमिंग फ़ोन्स को मार्केट में पेश किया हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना रखी है.

कंपनी अब अपने एक और नए गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Neo 5G Smartphone को ऑनलाइन व ऑफलाइन मार्च 2024 में लांच होने वाला है. भारत में इस फोन के लांच को लेकर नूबिया द्वारा कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गयी है.

लेकिन ये सुनने में आया है की इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में इसी साल पहली तिमाही तक लांच किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में लांच होने वाला बेस्ट फोन साबित होने वाला है. इसके साथ ही आप Oppo Find X7 Series Details भी चेक कर सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Virtual Xplorer (@virtualxploreronline)

नए स्मार्टफोन में मिलने वाले धांसु स्पेसिफिकेशन

Nubia Neo 5G Smartphone

न्यू नूबिया नीओ 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की FHD+ IPS डिस्पले दी गयी है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. गेमिंग स्मार्टफोन बनाने के कारण इसमें Unisoc T820 चिपसेट का उपयोग किया गया है.

ये स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB ROM वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी RAM को 8GB तक बढाया जा सकता है अर्थात ये स्मार्टफोन 16GB RAM सपोर्ट करता है.

कनेक्टिविटी फीचर्स के रूप में इसमें Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, NFC, ड्यूल सिम, 5G, GPS और USB-C पोर्ट आदि देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यदि आप एक अच्छे फ़ोन की तलाश में हैं तो Samsung Galaxy S24 series specification भी चेक कर सकते हैं.

नूबिया नीओ 5G फीचर्स की पूरी लिस्ट

SpecificationDetails
Thickness8 mm
Weight192 g
Fingerprint SensorSide-mounted
Display6.6-inch IPS, 1080 x 2408 pixels
Pixel Density400 ppi
Refresh Rate120 Hz
NotchWater Drop
ChipsetUnisoc T820
Processor2.7 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Storage256 GB
Memory CardHybrid
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
WiFiYes
NFCYes
USB-Cv2.0

स्मार्टफोन में मिलता है बेहद शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी

Nubia Neo 5G Smartphone

इस गेमिंग स्मार्टफोन में नूबिया द्वारा 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 22.5W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये नूबिया नीओ 5G फोन एंड्राइड 13 OS पर आधारित होने वाला है. इसके साथ ही आप दुनिया के सबसे पतले वाटरप्रूफ स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Camera & Battery भी चेक कर सकते हैं.

कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रिमारी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल किया गया है. सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है.

FeatureDetails
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8 MP
Battery Capacity4500mAh
Charging22.5W Fast Charging

कितनी होगी स्मार्टफोन की प्राइस

Nubia Neo 5G Smartphone

बात करें कीमत की तो नए Nubia Neo 5G स्मार्टफोन को ZTE द्वारा एक बजट फ्रेंडली गेमिंग फोन के रूप में पेश किया जाने वाला है जिसकी कीमत लगभग 15,000 रूपए से 17,000 रूपए तक हो सकती है.

हालाकिं कंपनी द्वरा फ़ोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. नूबिया के इस गेमिंग स्मार्टफोन दो कलर आप्शन फैंटम ब्लैक और वॉर डैमेज येलो के साथ लांच किया जा सकता है.

Nubia Neo 5G Smartphone Review

FAQ – Nubia Neo 5G Smartphone

ZTE के नए स्मार्टफोन Nubia Neo 5G को भारत में कब लांच किया जाएगा?

नए नूबिया नीओ 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में मार्च 2024 तक लांच किया जा सकता है.

Nubia Neo 5G के प्राइस कितनी है?

ZTE के नए नूबिया नीओ 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग 15 हज़ार रूपए से 17 हज़ार रूपए तक हो सकती है.

New Nubia Neo 5G गेमिंग स्मार्टफोन में कोनसा चिपसेट दिया गया है?

नूबिया की कंपनी ZTE द्वारा इस गेमिंग स्मार्टफोन में Unisoc T820 चिपसेट का उपयोग किया गया है.

Leave a Comment