OPPO का सबसे शानदार स्मार्टफोन आज ही खरीदनें मात्र 7,000 रुपये की कीमत में, फीचर्स जानकार उड़ेंगे होश

ParasBhutani

OPPO Reno 10 Pro 5G

हाल ही में लॉन्च हुआ OPPO का Reno 10 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार के अंदर सुर्खियों में छाया हुआ है जिसको देखते हुए कंपनी ने धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर के तहत फोन की बिक्री शुरू कर दी है.

OPPO Reno 10 Pro 5G Smartphone टेक मार्केट के प्रीमियम सेगमेंट में आता है. इसके अंदर आपको 12 GB RAM और Qualcomm Snapdragon 778G व चार्जिंग के लिए 80W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है.

OPPO Reno 10 Pro 5G Smartphone

यदि आप भी अपने पुराने एंड्राइड फोन से परेशान होकर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो OPPO Reno 10 Pro आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा जिसकी पूरी डिटेल्स इस आर्टिकल में नीचे दी गई है.

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन ऑफर डिटेल्स

ओप्पो कंपनी अपने OPPO Reno 10 Pro 5G पर शानदार ईएमआई ऑफर लेकर आई है जिसके तहत मात्र 7,000 रूपये का डाउनपेमेंट करके आप इस दमदार स्मार्टफोन को अपना बना सकते है.

शुरूआती पेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 12 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह के हिसाब से 2,583 रुपये OPPO Reno 10 Pro की क़िस्त के रूप में भरने होंगे.

OPPO Reno 10 Pro phone

वनकार्ड क्रेडिट कार्ड पर अगर आप ईएमआई प्लान बनवाते है तो 9 महीने या उससे अधिक की ट्रांजेक्शन पर आपको 250 रुपये की तत्काल छूट भी दी जा रही है.

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन में मिलेगी बेहतरीन डिस्प्ले

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले डाली गई है जो एक बिलियन से ज्यादा कलर प्रदर्शित करने में सक्षम है साथ ही ये डिवाइस 950 निट्स पीक ब्राईटनेस देता है.

स्मार्टफोन की डिस्प्ले 1080 x 2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है जिसमें पिक्सेल की डेंसिटी लगभग 394 ppi तक सीमित है.

Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन एडवांस फीचर्स

OPPO Reno 10 Pro 5G Smartphone Features की बात करे तो फोन में ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सिस्टम, प्रॉक्सिमिटी, कंपास और एक्सेलेरोमीटर सेंसर व एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए जैसी नेटवर्क सुविधा देखने को मिलती है.

OPPO Reno 10 Pro Smartphone

इस 5जी डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/6, डुअल-बैंड, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मौजूद है.

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन दमदार बैटरी बैकअप

OPPO Reno 10 Pro 5G की बैटरी कैपेसिटी लगभग 4600 mAh तक दी गई है जो फुल चार्ज के बाद लगभग 15 घंटे तक आराम से वर्क कर सकती है. डिवाइस में चार्जिंग के लिए 80W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध किया गया है.

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन प्रोसेसर परफॉरमेंस

ओप्पो रेनो 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन में आपको Qualcomm SM7325 Snapdragon 778G का प्रोसेसिंग सिस्टम उपलब्ध किया गया है जो Octa-core (1×2.4 GHz Cortex-A78 & 3×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.9 GHz Cortex-A55) की फास्ट स्पीड के साथ काम करने में सक्षम है.

Reno 10 Pro 5G का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित है जिसमें बेहरत ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए Adreno 642L का जीपीयू कार्ड लगाया गया है.

OPPO Reno 10 Pro 5G phone

इंडियन टेक मार्केट में OPPO Reno 10 Pro को 256GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 12GB रैम जैसे दो वेरिएंट में पेश किया जा चूका है.

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन लक्ज़री कैमरा

OPPO Reno 10 Pro Smartphone के अंदर 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 32 MP का टेलीफोटो लेंस, 8 MP अल्ट्रावाइड सिस्टम और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.

डिवाइस के कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, PDAF, ऑप्टिकल ज़ूम, एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स के साथ 4K@30fps, 1080p@30/60/120/480fps और जाइरो-ईआईएस की वीडियो रिकार्डिंग संभव है.

OPPO Reno 10 Pro

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन की भारत में प्राइस

OPPO के द्वारा Reno 10 Pro 5G को भारतीय मार्केट में 10th July 2023 को लॉन्च किया गया था जिसके 256GB स्टोरेज व 12GB रैम मॉडल की प्राइस 37,999 रुपये तय की गई है.

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन का मुकाबला

OPPO Reno 10 Pro 5G Smartphone लोगों का चहिता होता जा रहा है जिसने ONEPLUS 10T 5G, SAMSUNG GALAXY S20 FE और VIVO X100 SERIES जैसे डिवाइस को सीधी टक्कर दी है.

Leave a Comment