Optical Illusion Challenge: अगर आप ये सोचते हैं कि हम किसी भी चुनौती को पल भर में पार कर सकते हैं तो आज हम आपके लिए एक ख़ास गेम लेकर आए हैं जिसमें आपकी आँखों की परीक्षा ली जाएगी.
आज हम आपको एक तस्वीर दिखाने वाले हैं जिसमें आपको काफी सारे अंकों में छिपे हुए 68 अंक को ढूंढ़कर निकलना है लेकिन इसके लिए एक शर्त है आपको ये कार्य केवल 3 सेकंड के अन्दर पूर्ण करना होगा.
यदि आपको अपनी आँखों पर पूरा विश्वास है तो हमारी इस चुनौती को मंजूर करके नीचे दिए गये चित्र में से 68 अंक को खोजकर दिखाइए और अपनी काबिलियत साबित करिए.
Optical Illusion Challenge
आजकल सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन का गेम काफी ज्यादा फेमस होता जा रहा है. इस खेल में आपको एक इमेज दी जाती है जिसमे एक जैसे काफी सारे नंबर लिखे रहते हैं उनके बीच में एक अलग नंबर छुपा रहता है जिसे ढूंढ़ना होता है.
इस खेल से व्यक्ति की आँखों की शक्ति का पता चलता है किसकी आँख कितनी ज्यादा तेज है काफी लोग कुछ ही देर में छुपे नंबर को आसानी से देख लेते हैं जब्कि बहुत से लोग छुपे हुए नंबर को काफी समय तक नहीं ढूंढ़ पाते हैं.
ये भी देखें: बताइये ऐसी कौन सी वस्तु है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आते ही लाल हो जाती है?
दम है तो केवल 3 सेकंड में ढूंढ़कर दिखाइए 68 अंक
दी गयी इमेज में आपको हर तरफ केवल 65 अंक ही दिख रहा होगा. इन नम्बरों के समूह में आपको 68 अंक को ढूंढ़कर दिखाना है. लेकिन आपको एक बात बता दें कि इमेज में 65 अंक की संख्या बहुत ज्यादा है लेकिन 68 अंक केवल एक बार ही दिया गया है.
मजे की बात ये है कि आपको ये कार्य केवल 3 सेकंड्स के अन्दर अन्दर ही पूरा करना होगा यानी आपके पास 68 को ढूंढ़ने के लिए केवल 3 सेकंड्स का ही समय है. क्विज के शौक़ीन इस सवाल का जबाब बताएँ ऐसे कौनसी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन कभी खाया नहीं हैं?
यदि आप समय पर इस टास्क को पूरा कर देते हैं तो आपकी गिनती शातिर नजर वालों में में होगी और आपको विजेता घोषित कर दिया जाएगा. अगर आपने 68 अंक खोज लिया तो आइए देखते हैं कि आपका जबाब सही है या गलत.
कितने समय में मिला 68 अंक
इस ऑप्टिकल इल्यूजन गेम का विनर उसे माना जाएगा जिसने केवल 3 सेकंड्स के अन्दर ही 68 अंक को ढूंढ़ लिया होगा. आपको इसे ढूंढ़ने में कितना समय लगा ये हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरुर बताएं. यदि आपको अभी तक ये अंक नहीं मिला तो दी गयी इमेज से भी संख्या का स्थान पता कर सकते हैं.
अगर आपको ये गेम खेलकर मजा आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी आँखों का भी टेस्ट ले सकते हैं और जान सकते हैं उनकी आँखें ज्यादा तेज हैं या आपकी आँखे ज्यादा तेज है.