RPSC AME Geologist Recruitment 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों हेतु बड़ी खबर साझा की गई है.
दरअसल, आरपीएससी ने हालहीं में सहायक खनन अभियंता (AME) और भूविज्ञानी (Geologist) पद हेतु बम्पर भर्ती नोटिफिकेशन अधिकारिक रूप से जारी किया गया है.
योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए RPSC AME Geologist Recruitment 2024 Apply Online कर सकते हैं.
आज हम आपको आरपीएससी एएमई जियोलॉजिस्ट भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें? पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क , सैलरी आदि के बारे में बताएंगे इसलिए लेख को पूरा पढ़ें.
RPSC AME Geologist Recruitment 2024
Rajasthan Public Service Commission द्वारा 10 जुलाई 2024 को योग्य अभ्यार्थियों के लिए RPSC AME Geologist Recruitment 2024 Notification PDF जारी किया गया.
RPSC AME Geologist Recruitment Notification 2024 के मुताबिक कुल 56 रिक्तियों को भरा जाएगा जिसमें 24 पद असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर और 32 पद जियोलॉजिस्ट के शामिल हैं.
कैंडिडेट्स के लिए आरपीएससी असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर और जियोलॉजिस्ट भर्ती 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से की जाएगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यार्थियों के लिए RPSC AME Geologist Recruitment Application Last Date 20 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.
RPSC AME Geologist Recruitment 2024 Notification PDF Download:👉Click Here👈
आरपीएससी असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर और जियोलॉजिस्ट भर्ती 2024
संगठन | राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) |
कुल पद | 56 |
पोस्ट का नाम | असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर (AME) और जियोलॉजिस्ट |
नौकरी का स्थान | राजस्थान |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | rpsc.rajasthan.gov.in |
आरपीएससी एएमई जियोलॉजिस्ट भर्ती 2024 आयु सीमा
आरपीएससी एएमई जियोलॉजिस्ट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक हो सकती है.
एससी/एसटी आदि निम्न श्रेणी के कैंडिडेट्स को RPSC AME Geologist Recruitment 2024 Age Limit में विभाग द्वारा निर्धारित आंकड़ो आधार पर 2 से 3 साल तक की छूट मिल जाएगी.
राजस्थान असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर (AME) और जियोलॉजिस्ट भर्ती 2024 के अंतर्गत आवेदनकर्ता की आयु गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
राजस्थान एएमई जियोलॉजिस्ट रिक्रूटमेंट 2024 शैक्षिणिक योग्यता
Rajasthan AME Geologist Recruitment 2024 Educational Qualification की बात करें तो असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर पद हेतु उम्मीदवार के पास माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.
वहीं जियोलॉजिस्ट के पद हेतु आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास भूविज्ञान/अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी आवश्यक है. दोनों ही पदों हेतु राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है.
RPSC AME Geologist Vacancy 2024 Important Dates
Notification Out | 10 July 2024 |
Online Application Start | 22 July 2024 |
Last Date Of Application | 20 August 2024 |
RPSC AME Geologist Recruitment 2024 Exam Date | Soon be Updated |
आरपीएससी एएमई जियोलॉजिस्ट रिक्रूटमेंट 2024 आवेदन शुल्क
जनरल समेत सभी अनारक्षित वर्ग वाले अभ्यार्थियों के लिए RPSC AME Geologist Recruitment 2024 Application Fee 600 रूपए तय किया गया है.
एससी/एसटी अदि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरपीएससी एएमई जियोलॉजिस्ट रिक्रूटमेंट 2024 आवेदन शुल्क 400 रूपए निर्धारित किया गया है.
आरपीएससी एएमई जियोलॉजिस्ट भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
RPSC AME Geologist Recruitment Selection Process में पास होने के लिए कैंडिडेट्स को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा जिसमें लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परिक्षण शामिल हैं.
- Written Exam
- Document Verification
- Medical Examination
RPSC AME Geologist Recruitment 2024 Salary
RPSC AME Geologist Recruitment 2024 के अंतर्गत सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे मेट्रिक्स लेवल 14 के आधार पर 77600 रुपए से 144200 रूपए मंथली सैलरी दी जाएगी.
इसके अलावा आरपीएससी एएमई जियोलॉजिस्ट भर्ती 2024 हेतु योग्य उम्मीदवारों को सरकारी सेवाओं और कर्मचारी महंगाई भत्तों का लाभ भी प्रदान किया जाएगा.
आरपीएससी एएमई जियोलॉजिस्ट भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें?
RPSC AME Geologist Recruitment 2024 Apply Online के लिए अभ्यार्थियों को नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़कर स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा.
- सर्वप्रथम आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर आप वेबसाइट के होमपेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे.
- यहाँ पर आपको “Recruitment” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको “RPSC AME Geologist Recruitment 2024” पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद “Apply Online” आप्शन को सेलेक्ट करें.
- इसके पश्चात आपके सामने “Application Form” खुलकर सामने आ जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें.
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैनकॉपी को अपलोड करें.
- फिर आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अंत में निश्चित “Application Fee” का भुगतान करना होगा.
- आवेदन शुल्क की रशीद को अपने पास सुरक्षित रूप से सेव करके अवश्य रखें.
RPSC AME Geologist Bharti 2024 Direct Links
Official Website | Click Here |
Notification PDF Download | Click Here |
Join Our Group | Click Here |
Homepage | Click Here |