Samsung Galaxy M14 हाल ही में सोशल मिडिया पर काफी चर्चा में आ गया है क्यूकि इस स्मार्टफोन पर मिलने वाला बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है.
सैमसंग कंपनी ने Galaxy M14 Smartphone को भारतीय मार्केट के अंदर पिछली साल लॉन्च किया था जिसकी तगड़ी परफॉरमेंस और एडवांस फीचर्स ने मंहगे प्रीमियम स्मार्टफोन को भी हिला कर रख दिया.
इस स्मार्टफोन में आपको PLS LCD कलरफुल डिस्प्ले और Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम व गेमिंग के लिए Mali-G68 MP2 टेक्नोलॉजी का जीपीयू कार्ड देखने को मिलता है.
Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर
Samsung कंपनी अपने Galaxy M14 Smartphone मॉडल पर धाँसू डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है जिसके तहत फोन की प्राइस रेंज में 39% की शानदार छूट मिल रही है.
इस ऑफर के अंदर Galaxy M14 स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये से घटकर मात्र 8,499 रुपये हो गई है जिसमें आपको 5,500 रुपये का सीधा लाभ दिया जा रहा है.
कुछ चुनिन्दा बैंक ऑफर की बात करे तो OneCard क्रेडिट कार्ड पर 9 महीने या उससे अधिक का ईएमआई प्लान बनवाने पर 200 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी मिलेगा.
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन कंटाप डिस्प्ले
Samsung Galaxy M14 5G Smartphone में 6.6 इंच की PLS LCD कलरफुल डिस्प्ले डाली गई है जो 1080 x 2408 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
Galaxy M14 5G स्मार्टफोन में आँखों की सेफ्टी का लिए आई प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है साथ ही ये फोन 400 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है जिसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की चढ़ाया गया है.
बेहतर सुविधाओं के लिए डिवाइस में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सिस्टम उपलब्ध है.
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन का लाजबाब प्रोसेसर सिस्टम
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन में 5nm का Exynos 1330 प्रोसेसिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) की फास्ट स्पीड के साथ रन करता है.
इस 5जी डिवाइस में के अंदर Android 13 वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें Mali-G68 MP2 कार्ड द्वारा तगड़ी ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग देखने को मिलती है.
Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन में आपको 64GB स्टोरेज व 4GB रैम, 128GB स्टोरेज व 4GB रैम और 128GB स्टोरेज व 6GB रैम जैसे तीन वेरिएंट दिए गये है जिसमें माइक्रोएसडीएचसी कार्ड द्वारा मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है.
New Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी डाली गई है जिसमें चार्जिंग के लिए 25W का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मार्केट के अंदर फोन में 15W का चार्जर मिलता है.
इंडियन टेक मार्केट में Samsung Galaxy M14 Smartphone को नेवी ब्लू, लाइट ब्लू और सिल्वर जैसे तीन मॉडल में पेश किया गया है जिसका सिल्वर कलर बेहद ट्रेंड में चल रहा है.
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 2.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, नाविक और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मौजूद है.
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन कैमरा परफॉरमेंस
कंपनी ने स्मार्टफोन के बैक साइड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस व 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ कैमरा शामिल किया गया है.
डिवाइस के फ्रंट की तरफ एक 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है जिसमें PDAF, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, एचडीआर फीचर्स के साथ 1080p@30fps तकनीक की वीडियो रिकार्डिंग संभव है.
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत
Samsung Company द्वारा Galaxy M14 5G Smartphone को भारतीय बाजार में 8 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था जिसके 64GB स्टोरेज व 4GB रैम वेरिएंट की वर्तमान कीमत 8,499 रुपये देखने को मिलती है.
Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन का मुकाबला
Samsung Galaxy M14 5G Smartphone के आने से MOTOROLA MOTO G04, REDMI A3 SMARTPHONE और REDMI 13C 5G जैसे डिवाइस को हार का सामना करना पढ़ा है.
Paras Bhutani एक Successful Blogger, ओर वर्तमान में ApkaRajasthan.com के Founder, Writer और Content Strategy Head के तौर पर अपना योगदान दे रहे है. इसके साथ ही कई बड़ी न्यूज़ ब्रांड्स के साथ SEO Stragiest के तौर पर काम कर चुके है इन्होने BloggingCareer की शुरुआत 2012 में की थी और अभी तक कई सफल ब्लॉग बना चुके है. पारस भूटानी करीब 10 साल सेआर्टिकल लिख रहे है इनको बिजनेस, इंटरटेनमेंट, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, टॉप स्टोरीज और लाइफस्टाइल में लिखने का काफी अनुभव है।अब ‘आपकाराजस्थान’ वेबसाइट में ताज़ा खबरों पर टीम के साथ काम कर रहे हैं जिसका मकसद दुनिया तक बेहतरीन तरीके से स्टोरी पहुंचाना है। ParasBhutani,Founder:Apkarajasthan.com