Tata Cars Discount Offers April 2024: टाटा मोटर्स अपनी फेमस गाड़ियों पर दे रही है बम्पर छूट, जाने पूरी डिटेल्स

Anmol Gupta

Tata Cars Discount Offers April 2024

Tata Cars Discount Offers April 2024: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय गाड़ियों की शानदार सेल्स के लिए बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है.

TATA Cars की बढती डिमांड में डीलरशिप ऑफर्स का बहुत बड़ा रोल है क्योंकि कंपनी कस्टमर्स को रिझाने के लिए इन ऑफर्स को जारी करती है जिससे गाड़ियों की बिक्री बहुत बढती है.

टाटा मोटर्स इंडियन ऑटो मार्केट में अपना जलवा दिखने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत यानी अप्रैल माह में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर लाई है.

यदि आप काफी समय से एक नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो Tata Cars Discount Offers April 2024 के बारे में पूरी जानकारी लेख को पूरा पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं,

Tata Cars Discount Offers April 2024

Indian Automobile Market के अन्दर अन्य ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की तुलना में Tata Motor Cars का दबदवा सबसे ज्यादा देखने को मिलता है कंपनी ने हालहीं में अपना Tata Dark Edition SUV Range Re Launch किया है.

टाटा ने हैचबैक सेगमेंट से लेकर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी तक एक से बढ़कर एक शानदार कारें मार्केट में उतारी हैं जिन्होंने लोगों को अपने फीचर्स से दीवाना बना लिया है.

Tata Motors अब अपनी फेमस कार्स Tigor, Tiago, Nexon और Altroz के 2023 मॉडल्स को Tata Cars Discount Offers April 2024 के तहत भारी छूट के साथ दे रही है.

विदेशी गाड़ियों के बजाए देश की मैन्युफैक्चर्ड दमदार गाड़ी को बेहतरीन डिस्काउंट डील के साथ अपना बनाने का सबसे अच्छा मौका है इसे हाथ से नहीं निकलना चाहिए.

ModelVariantDiscountExchange/Scrappage BonusTotal Benefit
AltrozPetrol MT₹25,000₹10,000₹35,000
AltrozDiesel₹35,000₹10,000₹35,000
AltrozCNG/DCA₹10,000₹10,000₹20,000
NexonPetrol/Diesel (All)₹15,000₹15,000
TiagoPetrol XT(O), XT, XZ+₹35,000₹10,000₹45,000
TiagoOther Petrol Variants₹25,000₹10,000₹35,000
TiagoCNG₹10,000₹10,000
TigorCNG₹20,000₹10,000₹30,000
TigorPetrol XZ+, XM₹30,000₹10,000₹40,000
TigorOther Petrol Version₹20,000₹10,000₹30,000

Tata Tiago

Tata Tiago Hatchback Car

टाटा मोटर्स की फेमस हैचबैक कार Tata Tiago के सभी वैरिएंट्स पर भारी छूट दी जा रही है. Tiago CNG पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज/स्क्रेपैज बेनिफिट उपलब्ध कराया जा रहा है.

वहीं कार के पेट्रोल वैरिएंट में XT,XE और XZ+ वैरिंट्स पर 35000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके अलावा कार के बाकि सभी वैरिएंट्स पर 25,000 रूपए का डिस्काउंट तुरंत और और 10,000 रूपए एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा यानी Tata Tiago Car 35,000 की छूट के साथ मिल जाएगी.

Tata Tigor

Tata Tigor

टाटा टिगोर को इस महीने अपना बनाने का सबसे अच्छा अवसर अहि क्योंकि कम्पनी Tata Tigor CNG वैरिएंट पर 20,000 की डायरेक्ट छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है.

Tata Tigor के टॉप वैरिएंट XZ और XM मॉडल्स पर 30,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और 10,000 रूपए स्क्रेपैज बोनस के साथ कुल 40,000 रूपए की भारी छूट दी जा रही है.

कार के बाकी सभी पेट्रोल वैरिएंट पर 20,000 की छुट तुरंत और 10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा यानी आप चाहे टिगोर का कोई भी मॉडल खरीदें आपको कम से कम 30,000 रूपए की छूट निश्चित रूप से मिलेगी.

Tata Altroz

Tata Altroz Car

इस महीने कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को अपना बनाने के लिए आपके पास सुनहरा अवसर है. अल्ट्रोज़ के पेट्रोल मैन्युअल वैरिएंट को खरीदने पर आपको 25,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.

टाटा अल्ट्रोज़ के डीजल वैरिएंट्स को खरीदने पर आप सीधे सीधे 35,000 रूपए की बचत कर सकते हैं जिसमें 25,000 रूपए की सीधी छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.

इसके अलावा Tata Altroz CNG और DCA ट्रांशमिशन वैरिएंट पर 10,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट साथ ही 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस यानी कुल मिलकर 20,000 रूपए की छूट मिल जाएगी.

Tata Nexon

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की मोस्ट सेल्लिंग कार Tata Nexon को अपना बनाने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि कंपनी Tata Cars Discount Offers April 2024 के तहत कार को 15,000 रूपए की छूट के साथ उपलब्ध करवा रही है.

टाटा नेक्सोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट इसके सभी वैरिएंट्स पर लागू है अर्थात आप चाहे गाड़ी के पेट्रोल विकल्प को खरीदें या डीजल आपको 15,000 रूपए का डिस्काउंट जरुर मिलेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Cars Discount Offers April 2024 केवल अप्रैल माह तक ही वैध होगा इसलिए इसका लाभ पाने के लिए जल्द से जल्द नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें.

Leave a Comment