Tecno का Camon 20 Premier Smartphone अपने यूनिक डिजाईन और बेहतरीन परफॉरमेंस के कारण दुनिया भर में काफी मशहूर होता जा रहा है जिसको देखते हुए कंपनी शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है.
पिछली साल इस स्मार्टफोन को Tecno Camon 20 के नेक्स्ट वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था जिसने भारतीय मार्केट में आने के बाद अपना अलग रुतवा कायम किया है.
Tecno Camon 20 Premier के अंदर आपको 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 16 GB रैम व चार्जिंग के लिए 45W का फास्ट चार्जर सपोर्ट देखने को मिलता है.
Tecno Camon 20 Premier स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर डिटेल्स
टेक्नो कंपनी की तरफ से Tecno Camon 20 Premier पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत स्मार्टफोन की प्राइस रेंज में 38% की धमाकेदार छूट देखने को मिली है.
डिस्काउंट ऑफर के अंदर Tecno Camon 20 Premier की प्राइस 41,999 रुपये से घटाकर मात्र 25,999 रुपये कर दी गई है जिसको देखने हुए आप इस तगड़े स्मार्टफोन की खरीद पर 16000 रुपये तक का लाभ उठा सकते है.
यदि आप Tecno Camon 20 Premier फोन को ईएमआई प्लान के साथ खरीदने की सोच रहे है तो OneCard क्रेडिट कार्ड 9 महीने या उससे अधिक की क़िस्त बनवाने पर 150 रुपये बोनस के रूप में माफ किये जायेंगे.
Tecno Camon 20 Premier स्मार्टफोन कंटाप डिस्प्ले
Tecno Camon 20 Premier Smartphone Display की बात करे तो 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है.
स्मार्टफोन में आँखों की सुरक्षा के लिए आई प्रोटेक्शन, कैपेसिटिव टचस्क्रीन और मल्टी-टच फीचर दिए गये है साथ ही स्क्रीन की पिक्सेल डेंसिटी लगभग 395 ppi तक सीमित है.
New Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स
New Tecno Camon 20 Premier 5G Smartphone में नेटवर्किंग सिस्टम के लिए एचएसपीए, एलटीई, 5जी और जीएसएम जैसे फीचर्स शामिल किये गये है जो फोन की परफॉरमेंस को बढ़ावा देते है.
स्मार्टफोन की डिस्प्ले के अंदर एक ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर डाला गया है जिसके साथ फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सिस्टम, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर भी अटैच है.
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, GPS, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मौजूद है.
Tecno Camon 20 Premier स्मार्टफोन बैटरी पॉवर
Tecno Camon 20 Premier Smartphone की बैटरी कैपेसिटी लगभग 5000 mAh तक सीमित है जिसमें चार्जिंग का विशेष ध्यान रखते हुए 45W का सुपर फास्ट चार्जर सपोर्ट शामिल किया गया है.
Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर
Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8050 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है जो Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ वर्क करने में सक्षम है.
टेक्नो डिवाइस का प्रोसेसर Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-A78 & 3×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) की स्पीड संचालित करता है जो आपके स्मार्टफोन को फास्ट काम करने में मदद करती है साथ ही ग्राफ़िक्स डिजाईन के लिए फोन में Mali-G77 MC9 जीपीयू कार्ड का उपयोग किया गया है.
Tecno Camon 20 Premier स्मार्टफोन 512GB स्टोरेज व 8GB RAM के साथ आता है जिसमें वर्चुअल सिस्टम द्वारा रैम को 8 GB और बढ़ाया जा सकता है.
Tecno Camon 20 Premier स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी
Tecno Camon 20 Premier Smartphone में AI टेक्नोलॉजी से निर्मित 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 108 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 2 MP डेफ्थ कैमरा और 32 MP का सेल्फी सिस्टम मौजूद है.
इस 5जी स्मार्टफोन में PDAF, लेजर AF, सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम, रिंग-एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिलता है.
शानदार वीडियो ग्राफी के लिए Tecno Camon 20 Premier में आपको 4K@30fps, 1080p@30fps और एचडीआर तकनीक उपलब्ध की गई है जिससे आप बेहतरीन इमेज व रिकॉर्डिंग कर सकते है.
Tecno Camon 20 Premier स्मार्टफोन की सीधी टक्कर
Tecno कंपनी के Camon 20 Premier स्मार्टफोन की पेशकश ने सभी के दिलों पर राज कर लिया है साथ ही VIVO Y200E 5G, NOTHING PHONE 2A और SAMSUNG GALAXY S20 FE जैसे डिवाइस को सीधी टक्कर दी है.
Paras Bhutani एक Successful Blogger, ओर वर्तमान में ApkaRajasthan.com के Founder, Writer और Content Strategy Head के तौर पर अपना योगदान दे रहे है. इसके साथ ही कई बड़ी न्यूज़ ब्रांड्स के साथ SEO Stragiest के तौर पर काम कर चुके है इन्होने BloggingCareer की शुरुआत 2012 में की थी और अभी तक कई सफल ब्लॉग बना चुके है. पारस भूटानी करीब 10 साल सेआर्टिकल लिख रहे है इनको बिजनेस, इंटरटेनमेंट, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, टॉप स्टोरीज और लाइफस्टाइल में लिखने का काफी अनुभव है।अब ‘आपकाराजस्थान’ वेबसाइट में ताज़ा खबरों पर टीम के साथ काम कर रहे हैं जिसका मकसद दुनिया तक बेहतरीन तरीके से स्टोरी पहुंचाना है। ParasBhutani,Founder:Apkarajasthan.com