Tecno का 24GB RAM और 70W फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर में मिल रहा भारी छूट के साथ, जाने ऑफर डिटेल्स

Anmol Gupta

Tecno Camon 30 Premier 5G Handset

टेक्नो ने हालहीं में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Camon 30 Premier 5G को इंडियन टेक मार्केट में पेश किया है. हैंडसेट को कंपनी के मौजूदा मॉडल Tecno Camon 20 Premier 5G के सक्सेसर के रूप में उतारा गया है.

टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5G स्मार्टफोन को 24GB RAM और 70W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लेस किया गया है. साथ ही डिवाइस के अट्रैक्टिव डिजाईन ने लोगों को बखूबी आकर्षित किया है.

Tecno New Model Smartphone को कंपनी द्वारा 2 कलर आप्शन में उपलब्ध कराया गया है जिसमें आल्प्स स्नोई सिल्वर और हवाई लावा ब्लैक शामिल हैं.

यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Tecno Camon 30 Premier 5G Discount Offer आपके लिए हैंडसेट को अपना बनाने का सुनहरा मौका है तो चलिए ऑफर के बारे में जानते हैं.

Tecno Camon 30 Premier 5G Discount Offer

Tecno Mobile ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Camon 30 Premier 5G को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया. हैंडसेट की कीमत 47,999 रूपए निर्धारित की गई.

न्यू टेक्नो स्मार्टफोन फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर Tecno Camon 30 Premier 5G Discount Offer के तहत स्मार्टफोन 17% की भारी छूट के साथ मिल रहा है.

New Tecno Camon 30 Premier 5G

डिस्काउंट ऑफर में मिली छूट के बाद स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रूपए घटकर मात्र 39,999 रूपए हो गई है. यदि आप हैंडसेट की कीमत HSBC Bank Credit Card से अदा करते हैं तो आपको 1500 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

इसके अलावा टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5G को अपने पुराने डिवाइस के बदले एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर आपको 4 से 5 हज़ार रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा.

6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले

Tecno Camon 30 Premier 5G

Tecno Camon 30 Premier 5G में 6.77 इंच की FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करती है.

न्यू टेक्नो स्मार्टफोन की स्क्रीन 1264×2780 पिक्सल रेज्योलुशन, 451ppi पिक्सल डेंसिटी, 1400 nits पीक ब्राइटनेस और 2160Hz High Frequency PWM Dimming के साथ आती है.

Tecno Camon 30 Premier 5G Display की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 5 Protection दिया गया है. हैंडसेट Punch Hole Display के साथ पेश किया गया है.

Mediatek Dimensity 8200 का तगड़ा प्रोसेसर

Tecno Camon 30 Premier 5G New Smartphone

Tecno Camon 30 Premier 5G Smartphone में बेहतर परफॉरमेंस और मल्टीटास्किंग के लिए Mediatek Dimensity 8200 Processer और Arm Mali-G610 GPU दिया गया है.

न्यू टेक्नो स्मार्टफोन Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो HiOS 14 पर कार्य करता है. सिक्यूरिटी के लिए डिवाइस में In Display Fingerprint Sensor दिया गया है.

टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5G को कंपनी द्वारा 12GB RAM और 512GB Internal Storage वैरिएंट में पेश किया गया है. हैंडसेट की रैम को वर्चुअल सपोर्ट के साथ 12GB बढ़ाकर 24GB किया जा सकता है.

शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Tecno Camon 30 Premier 5G Smartphone

Tecno Camon 30 Premier 5G Camera की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा शामिल हैं.

टेक्नो न्यू मॉडल स्मार्टफोन में सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हैंडसेट की मदद से आप 30 fps Ultra HD (4K) Video Recording कर सकते हैं.

Tecno New Model Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए GPRS, EDGE, 4G, 5G, VoLTE, Wifi-hotspot, Bluetooth v5.2, USB-C v2.0, IR Blaster आदि फीचर्स मिलते हैं.

5000mAh की जबरदस्त बैटरी

Tecno Camon 30 Premier 5G Handset

Tecno Camon 30 Premier 5G Smartphone में 5000mAh की जबरदस्त लिथियम आयन नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 70W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

New Tecno Smartphone में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है जिसकी सहायता से आप टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर को पॉवर बैंक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5G स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से बहुत कम समय में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है. सिंगल चार्ज पर स्मार्टफोन को 3 से 4 दिन तक यूज़ कर सकते हैं.

Leave a Comment