Top 5 Electric Car 2024: विश्वभर में आजकल इलेक्ट्रिक गाडियों का क्रेज़ काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. सभी पेट्रोल का खर्चा बचाने के चक्कर में ईवी कारो की तरफ भागते है क्योकि इनमे आपको तगड़े फीचर्स के साथ बढ़िया डिजाईन देखने को मिलता है.
भारतीय बाज़ार में पिछले साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दबदबा बनाने के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक सेगमेंट पेशकश को मार्केट में उतारा जिनमे से कुछ शोरूम की अच्छी बिक्री देखने को मिली.
अगर आप 2024 में इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे में सोच रहे है लेकिन फैसला नहीं कर पा रहे है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत में रिलीज़ होने वाली टॉप 5 EV Cars की जानकारी दे रहे है जो आपको कम कीमत में 500 KM की रेंज प्रदान करने के साथ तगड़े स्पेसिफिकेशनस देंगी.
Top 5 Electric Car 2024
साल 2023 की तुलना में इस बार आपको और भी भयंकर फीचर्स वाली गाड़िया देखने को मिलेंगी. ये मौका हाथ से न जाने दे और अपनी पसदीदा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के बारे में जाने.
ये गाडियों कम समय में अधिक चार्जिंग के साथ गजब का परफॉरमेंस भी देंगी जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने में सहायक है. इनको नये कॉस्मेटिक बदलाब के साथ मार्केट में उतारा जायेगा.
Top 5 Electric Car 2024 में हम आपको Tata Punch EV Car, maruti suzuki e v x Car, Hyundai Kona Electric Car, Skoda enyaq iv Car और Volvo EX90 Car के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे.
1. Tata Punch EV Car
Indian Automobile Company Tata Moters ने अपनी नयी Tata Punch EV Car को भारतीय मार्केट में 17 जनवरी 2024 को लॉन्च कर दिया है जिसमे 25kWh से लेकर 35 kWh की बैटरी डाली गयी है.
टाटा कंपनी की ये गाड़ी आपको 421 km की रेंज प्रदान करती है. भारत में इसकी कीमत 10.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तय की गयी है. इसे एम्पावर्ड ऑक्साइड डुअल टोन, सीवीड डुअल टोन, डेटोना ग्रे डुअल टोन और फियरलेस रेड डुअल टोन जैसे कलर्स में पेश किया गया है.
2. Maruti Suzuki EVX Car
Maruti Suzuki EVX Car को इंडियन मार्केट में दिसंबर 2024 को लॉन्च किये जाने की खबर सामने आई है. कंपनी का दावा है कि ये ईवी कार इंडिया की सबसे तेज़ गाडियों में से एक है जिसे 60 kWh की बैटरी से जोड़ा गया है जो आपको 550 km की रेंज देने में सक्षम है.
मारुती ऑटोमोबाइल कंपनी की इस कार की कीमत इंडियन मार्केट में 22 लाख रूपए एक्स-शोरूम रखी जा सकती है जिसका टीज़र आपको जल्द ऑनलाइन देखने को मिल सकता है.
3. Hyundai Kona Electric Car
Hyundai Company की इस कार में 39.2 kWh बैटरी के साथ 100 kw की शक्तिशाली मोटर भी दी गयी है जो 134.10bhp की हॉर्स पॉवर और 8 साल की बैटरी वार्रेंटी के साथ आती है जिसे 5 मई 2024 को भारत में लॉन्च किया जायेगा.
Hyundai Kona Electric Car, 452 km की रेंज देने की क्षमता के साथ आपको 165 kmph की टॉप स्पीड भी देगी. भारत में इसका प्राइस 23.84 लाख से लेकर 24.03 लाख रूपए के आस-पास देखने को मिल सकता है.
4. Skoda Enyaq IV Car
Skoda अपनी नयी Enyaq IV Car को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है जिसे अक्टूबर 2024 तक भारत में पेश किया जा सकता है. इस ईवी कार में 82.0 kWh की लिथियम बैटरी डाली गयी है जो 440 km की शानदार रेंज देती है. साथ ही 11 kW AC चार्जिंग पॉवर को जोड़ा गया है.
Skoda Enyaq IV Car की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के आसपास रखी जाने की सम्भावना है. इसके आलावा ये आपको 8.6 sec में 0 – 100 km/h की रफ्तार देने वाली भारत की पहली कार बताई जा रही है.
5. Volvo EX90 Car
स्वीडन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी वॉल्वो अपनी नयी EX90 कार को भारत में रिलीज़ करने जा रही है जिसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में आपको 17.9 kWh/100km की दमदार बैटरी दी जाएगी जो आपको 450 km की जबरदस्त रेंज प्रदान करने में सहायक होगी.
Volvo EX90 Car में 300 kW की मोटर दी गयी है जिसका पॉवर आउटपुट 408 HP रखा गया है. इस कार का प्राइज 1.50 करोड के आस-पास तय किया जा सकता है.
Paras Bhutani एक Successful Blogger, ओर वर्तमान में ApkaRajasthan.com के Founder, Writer और Content Strategy Head के तौर पर अपना योगदान दे रहे है. इसके साथ ही कई बड़ी न्यूज़ ब्रांड्स के साथ SEO Stragiest के तौर पर काम कर चुके है इन्होने BloggingCareer की शुरुआत 2012 में की थी और अभी तक कई सफल ब्लॉग बना चुके है. पारस भूटानी करीब 10 साल सेआर्टिकल लिख रहे है इनको बिजनेस, इंटरटेनमेंट, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, टॉप स्टोरीज और लाइफस्टाइल में लिखने का काफी अनुभव है।अब ‘आपकाराजस्थान’ वेबसाइट में ताज़ा खबरों पर टीम के साथ काम कर रहे हैं जिसका मकसद दुनिया तक बेहतरीन तरीके से स्टोरी पहुंचाना है। ParasBhutani,Founder:Apkarajasthan.com