Vivo ला रहा है डबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स के साथ करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट ठप्प

Anmol Gupta

Updated on:

Vivo Nex Dual Display Launch

वीवो अपने नए स्मार्टफोन Vivo Nex Dual Display को मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसका नाम सुनकर ही आपको समझ आ गया होगा कि इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा डबल दिस्पली दी गईं हैं.

वीवो न्यू स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स के साथ साथ पावरफुल बैटरी बैकअप भी दिया गया है. हैंडसेट अपने शानदार डिजाईन से लोगों को अपनी ओर बखूबी आकर्षित करने वाला है.

मार्केट में उतरने के बाद ये एंड्राइड स्मार्टफोन फोल्डेबल स्मार्टफोन की छुट्टी करने वाला है. इसके अलावा फ़ोन अपने सेगमेंट में आने वाला बेस्ट मॉडल साबित होगा.

यदि आप काफी समय से एक नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो vivo nex dual display Launch Date, Price, Specification, Battery आदि के बारे में पूरी जानकारी लेख को अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं.

Vivo Nex Dual Display Launch Date

Vivo दुनिया की सबसे बड़ी और पोपुलर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है जिसके शानदार हैंडसेट अन्य कंपनी की तुलना में सबसे ज्यादा फेमस हैं.

वीवो ने मिड रेंज बजट फ्रेंडली से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन पेश किये हैं जिन्होंने मार्केट में अपने बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ लोगों को दीवाना बना लिया है.

Vivo Nex New Smartphone

कंपनी ने घरेलु मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Nex Dual Display को साल 2018 में लॉन्च किया. लॉन्चिंग के बाद से ही हैंडसेट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Vivo Nex Dual Display Launch Date In India की बात करें तो इस स्मार्टफोन को Indian Tech Market में 2024 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है हालाकिं कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी है.

Vivo Nex Dual Display Smartphone Display

Vivo Nex Dual Display

Vivo New Smartphone में आगे की तरफ 6.39 इंच की Full HD+ AMOLED Display दी गई है. जब्कि हैंडसेट के पीछे की ओर 5.49 इंच की FHD स्क्रीन दी गई है.

वीवो नेक्स स्मार्टफोन की आगे की डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल रेज्योलुशन और पीछे वाली डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सल रेज्योलुशन सपोर्ट के साथ आती है. Vivo Smartphones पसंद करने वाले New Vivo Y27 और Vivo T2 5G Smartphone को भी चेक कर सकते हैं.

Vivo Nex Dual Display Smartphone Specifications

Vivo Nex Dual Display Smartphone

Vivo New Model Smartphone एंड्राइड 9.0 पर बेस्ड है जो Funtouch OS 4.5 पर कार्य करता है. बेहतर स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलता है.

कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को 10GB RAM और 128GB Inbuilt Memory के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसका मतलब स्मार्टफोन अच्छे स्पेस के साथ साथ गेमिंग फ्रेंडली भी होगा.

हैंडसेट में सिक्यूरिटी के लिए आगे की ओर In Display Fingerprint Sensor दिया गया है. वहीं पीछे की ओर स्मार्टफोन में आपको Face Unlock फीचर मिलता है. अच्छे स्पेक्स वाले स्मार्टफोन के लिए आप New Vivo Y200e 5G और VIVO Y28 5G Specifications भी देख सकते हैं.

Vivo Nex Dual Display Camera

Vivo New Dual Display Phone

Vivo Nex Dual Display Smartphone Camera की बात करें तो हैंडसेट में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का है जो AF/1.79 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है.

साथ ही इसमें AF/1.8 अपर्चर के साथ 2MP का नाईट विज़न सेंसर और TOF 3D स्टीरियो कैमरा सेंसर को शामिल किया गया है. इस स्मार्टफोन से आप किसी भी समय अच्छी क्वालिटी में विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Vivo Nex Dual Display Camera Smartphone Battery

New Vivo Nex Dual Display

Vivo Nex Dual Display Camera Smartphone Battery Backup की बात करें तो इस हैंडसेट में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ स्मार्टफोन 1 से 1:30 घंटे के अन्दर फुल चार्ज हो जाता है. एक बार चार्ज हो जाने पर इस फोन को आप नॉनस्टॉप 15 से 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन के लिए Vivo V30 Lite 5G Smartphone और Vivo S18 5G Battery भी चेक कर सकते हैं.

Vivo Nex Dual Display Camera Connectivity Features

वीवो के इस नए स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डुअल बैंड वाई फाई को शामिल किया गया है.

इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको इलेक्ट्रॉनिक कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर आदि भी मिलते हैं . स्मार्टफोन का वजन 199.2 ग्राम है.

Vivo Nex Dual Display Price In India

New Vivo Nex Dual Display Smartphone

Vivo के नए ड्यूल डिस्प्ले स्मार्टफोन की की कीमत की बात करें तो Vivo Nex Dual Display Price In India 50,000 से 55,000 रूपए तक हो सकती है लेकिन कंपनी द्वारा स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

इस स्मार्टफोन को दो कलर आप्शन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें फील्ड ब्लू और स्टार पर्पल शामिल हैं. भारतीय टेक मार्केट में उतरने के बाद ये फोन तहलका मचने वाला है.

Leave a Comment