अट्रैक्टिव डिजाईन और बाहुबली फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचाने आया Vivo S19 Pro, कीमत सुनकर चौक जाओगे

Anmol Gupta

Vivo S19 Pro Launch

टेक मार्केट के सबसे बड़े और मोस्ट पोपुलर ब्रांड्स में से एक वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo S19 Pro को भारतीय टेक बाजार में लॉन्च करने तैयारी कर ली है.

वीवो एस 19 प्रो स्मार्टफोन को कंपनी एडवांस्ड और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ पेश करने वाली है. हैंडसेट का अट्रैक्टिव डिजाईन यूजर्स को अपनी ओर खींचने का कार्य बखूबी करने वाला है.

Vivo New Model Smartphone को कंपनी द्वारा तीन कलर आप्शन मिस्टी ब्लू, थाउजेंड्स ऑफ़ ग्रीन माउंटेन्स और सोर्ड शैडो ग्रे के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा.

यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का चार बना चुके हैं तो Vivo S19 Pro Launch Date In India, Specifications, Camera, Battery, Price आदि के बारे में नीचे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Vivo S19 Pro Launch Date In India

दुनिया की सबसे बड़े स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड्स की लिस्ट में Vivo का नाम शामिल है यही कारण है कि कंपनी के स्मार्टफोन की डिमांड अन्य टेक ब्रांड की तुलना में सबसे ज्यादा है.

वीवो ने मिड रेंज बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम फ्लाशिप तक एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्मार्टफोन मॉडल्स पेश किये हैं जिन्होंने मार्केट में जबरदस्त परफॉरमेंस किया है.

कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo S19 Pro को घरेलु बाजार में 30 मई 2024 को लॉन्च किया. ग्लोबल मार्केट में उतरने के बाद से ही हैंडसेट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Vivo S19 Pro Launch Date In India को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन को अगस्त-सितम्बर माह तक इंडियन टेक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.

स्मार्टफोन में मिलेगी बड़ी AMOLED डिस्प्ले

New Vivo S19 Pro

Vivo S19 Pro Smartphone में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED पंच होल डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करती है.

वीवो न्यू मॉडल स्मार्टफोन की स्क्रीन 1260×2800 पिक्सल रेज्योलुशन, 453ppi पिक्सल डेंसिटी, HDR10+ और 4500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

न्यू वीवो एस 19 प्रो स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो OriginOS 4 पर कार्य करता है. सिक्यूरिटी के लिए स्मार्टफोन में In Display Fingerprint Sensor दिया गया है.

मीडियाटेक का धासूं प्रोसेसर

Vivo S19 Pro Smartphone

New Vivo S19 Pro Smartphone में बेहतर परफॉरमेंस और मल्टीटास्किंग के लिए Mediatek Dimensity 9200 Plus Processor और Immortalis-G715 MC11 GPU दिया गया है.

Vivo New Model Smartphone को कंपनी द्वारा 8GB RAM और 256GB Inbuilt Storage Variant में उतारा गया है. हैंडसेट का टोटल वेट 192g और मोटाई 7.6mm है.

New Vivo Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए GPRS, EDGE, 4G, 5G, VoLTE, Wifi-Hotspot, Bluetooth v5.3, A2DP, LE, aptX HD, USB-C v2.0, IR Blaster आदि फीचर्स दिए गये हैं.

OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा

Vivo S19 Pro New Smartphone

Vivo S19 Pro Smartphone में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 8MP का माइक्रो लेंस कैमरा शामिल हैं.

Vivo New Smartphone में सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस की मदद से आप Ultra HD (4K) Video Recording कर सकते हैं.

5500mAh की धाकड़ बैटरी

Vivo S19 Pro 5G

New Vivo S19 Pro Smartphone में 5500mAh की पावरफुल लिथियम आयन नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

न्यू वीवो स्मार्टफोन में Reverse Charging फीचर भी मिलता है जो इमरजेंसी के समय इस स्मार्टफोन को पॉवरबैंक बना देगा जिससे आप अपने दुसरे डिवाइस को चार्जकीमत सुनकर चौक जाओगे कर सकते हैं.

कीमत सुनकर चौक जाओगे

New Vivo S19 Pro Smartphone

Vivo के नए स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो Vivo S19 Pro Price In India 35 हज़ार से 40 हज़ार रूपए तक हो सकती है हालाकिं कंपनी ने अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी है.

Indian Tech Market में उतरने के बाद Vivo S19 Pro का मुकाबला OPPO Reno 12 Pro 5G, Realme GT 6, Moto G85 5G, Poco X6 Pro, HONOR 90 GT आदि के साथ होगा.

Leave a Comment