Audi e Tron GT Quattro Car में मिलेगी 500km की रेंज जानिए फीचर्स और कीमत
ये इलेक्ट्रिक कार 22 सितंबर, 2021 को भारत में लॉन्च की जा चुकी है.
इस गाड़ी के पॉवर आउटपुट को 300 bhp रखा गया है.
ये ईवी कार
664 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करती है.
इस गाड़ी में 1-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
ये कार
200 KMPL की तीव्रता से गति करती है.
इस गाड़ी का बूटस्पेस
660 लीटर रखा गया है.
Audi e Tron GT Quattro Car में 95 kWh इलेक्ट्रिक मोटर बैटरी दी गयी है.
भारतीय बाज़ार में इस गाड़ी की कीमत 1.02 करोड़
से लेकर
1.25 करोड़ रूपए
एक्स-शोरूम तय की गयी है.
धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज के साथ Force Gurkha 5 Door होगी लॉन्चिंग, सिर्फ इतनी कीमत
Learn more