Dunki Movie Review: एक बार फिर राजू हिरानी ने कर दिखाया कमाल, साल की बेहतरीन मूवी साबित हुई डंकी

शाहरुख़ खान स्टारर डंकी आज 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है.

डंकी मूवी के रिव्युज आने भी शुरू हो गए है. आपको बता दें की आज सुबह के शोज लगभग हाउसफुल है

फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों के रिव्यु सामने आ रहे है.

फैन्स को मूवी काफी ज्यादा पसंद आ रही है और क्लाइमेक्स में शाहरुख़ और राजकुमार हिरानी की जोडी ने कामल का काम किया है.

दर्शकों को मूवी की कहानी काफी ज्यादा पसंद आई है. बात करें शाहरुख़ के काम की तो हर बार की तरह अपने रोल को बखूबी निभाया है.

रोहित जैसवाल ने अपने रिव्यु में डंकी मूवी को 'Masterpeice' बताया और कहा कि राजकुमार हिरानी और शाहरुख की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी.

जानें माने रिव्युर सुमित कदेल ने डंकी मूवी को 5 में से 4 स्टार देकर 500 cr की मूवी बताया है.

अपने रिव्यु में बताया कि राजकुमार हिरानी ने फिर से साबित कर दिया की वे डायरेक्टशन के मामले में कभी गलती नहीं कर सकते. ये जानकारी ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करी है.

डंकी मूवी की कहानी अवैध रूप से विदेश के गंभीर मुद्दे को बेहद मनोरंजक तरीके से पेश करती है, जो आपको पहले भाग में जोर से हंसाती है और दूसरे भाग में अपने ड्रामा और देशभक्ति के साथ लोगो को बांधें रखती है.

नीचे लिंक पर क्लिक कर जानिए डंकी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया