FIGHTER MOVIE STAR CAST FEES का हुआ खुलासा, ऋतिक और दीपिका की फीस जानकार उड़ जाएंगे होश!

ऋतिक और दीपिका की "फाइटर" रिलीज़ से पहले ही काफी पोपुलर हो चुकी है.

फाइटर मूवी के ट्रेलर ने फेन्स को बहुत ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है.

फाइटर मूवी को बहुत बड़े बजट के साथ तैयार किया गया है.

मूवी में ऋतिक और दीपिका  के अलावा अनिल करन और अक्षय नजर आएँगे.

फेन्स जानने के लिए इच्छुक है कि फिल्म अभिनेताओं की फीस क्या है.

ऋतिक रोशन ने इस मूवी के लिए 50 करोड़ रूपए फीस चार्ज की है.

वहीं दीपिका पादुकोण ने फाइटर के लिए 15 करोड़ रूपए लिए हैं.

अनिल कपूर ने मूवी के लिए 7 करोड़ रूपए फीस चार्ज की है.

करन सिंह ग्रोवर ने फिल्म के लिए 2 करोड़ रूपए लिए हैं.

अक्षय ओबरॉय ने फाइटर मूवी के लिए 1 करोड़ रूपए बतौर फीस चार्ज किये हैं.

फाइटर मूवी 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ की जाएगी. 

Sofia Ansari ने शोर्ट ड्रेस पहनकर फिर दिखाया जलवा, रातों रात हुईं वायरल!