Gogoro CrossOver S Electric Scooter जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे तगड़े स्पेसिफिकेशन
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95Km तय की गयी है.
स्कूटर की अधिकतम शक्ति को 11.5Kw और मैक्सिमम टार्क 110Nm रखा गया है.
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150Km तक की रेंज देने में सक्षम है.
इसमें 220mm फ्रंट और 180mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गये है.
इसका
ग्राउंड क्लियरेंस
142mm
, व्हीलबेस
1374mm
और सैडल हाइट
746mm रखा गया है.
इसे
ग्रे, ब्राउन, रेड और येलो जैसे चार कलर में पेश किया गया है.
Gogoro CrossOver S Electric Scooter में
7.6kWh की डीसी हब मोटर दी गयी है.
भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत1.20 लाख से 1.30 लाख रूपए (एक्स शोरूम) रखी गयी है.
Honda Activa 5G Scooter
Specifications Details
Learn more