EMI Offer के तहत Harley Davidson X440 Bike आज ही खरीदे मात्र इतने रूपए में, जानिए कीमत

इस बाइक को अब आप 50,000 रूपए का डाउनपेमेंट देकर भी खरीद सकते है.

इस बाइक लोन को लेने के बाद आपको 9.7 % की ब्याज दर से 3 साल तक 8,286 का भुगतान करना होगा.

इसके अंतर्गत 67,224 रूपए एक्स्ट्रा देने होंगे.

ये बाइक 135 Kmph की तीव्रता से गति करती है.

मोटरसाइकिल को 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी के साथ लॉन्च किया गया है.

इसने सेफ्टी फीचर्स के रूप में Dual Channel ABS को शामिल किया गया है.

Harley Davidson X440 Bike में 440 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है.

भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 2,79,500 रूपए (एक्स शोरूम) रखी गयी है.

TVS Radeon Bike EMI Offer के साथ मिल रही है सिर्फ 2343 रूपए में, जाने ऑफर डिटेल्स