इरा सिंघल बनीं देश की पहली IAS टॉप करने वाली विकलांग महिला

इरा सिंघल बचपन से ही रीढ़ की हड्डी से की बीमारी से पीड़ित हैं जिसकी कारण इनके शरीर के कुछ अंग काम नहीं करते है.

इरा ने नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियर में बीए पूरी की. 

इसके बाद इरा ने फैकल्टी ऑफ़ मनेजमेंट स्टडीज से एमबीए किया.

इरा सिंघल ने पहली बार सिविल सेवा परीक्षा 2010 में दी थी और अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली.

लेकिन उन्हें इंटरव्यू में शारीरिक रूप से सक्षम न होने के कारण पद ग्रहण करने की अनुमति नहीं मिली.

इरा ने 2012 में CAT में मामला दर्ज कराया जिसमें 4 साल बाद उन्हें जीत हासिल हुई और भारतीय राजस्व सेवा विभाग मिला.

इसके बाद इन्होनें साल 2014 में दुबारा upsc की परीक्षा दी और पहली दिव्यांग भारतीय आईएएस महिला बनी

IAS JAGRATI AWASTHI SUCCESS STORY