लाजबाब स्पेसिफिकेशन के साथ Infinix Zero 30 5G Smartphone हुआ लॉन्च, कीमत जानकार चौक जाओगे 

इन्फिनिक्स न्यू स्मार्टफोन को 2 सितम्बर 2023 को मार्केट में लॉन्च किया गया.

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच HD+ AMOLED कर्व डिस्प्ले दी गयी है.

जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 388ppi पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करती है.

न्यू इन्फिनिक्स स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8020 प्रोसेसर मिलता है.

सिक्यूरिटी के लिए इसमें  In Display Fingerprint Sensor मिलता है.

INFINIX ZERO 30 5G SMARTPHONE एंड्राइड 13 पर बेस्ड है.

हैंडसेट में 12GB RAM + 256GB ROM मिलती है.

स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

108MP+13MP+2MP कैमरा शामिल हैं. फ्रंट में 50MP कैमरा मिलता है.

स्मार्टफोन में 68W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.

इन्फिनिक्स जीरो 30 5जी की कीमत 29,999 रूपए तय की गयी है.

SAMSUNG GALAXY F04 Smartphone फाडू फीचर्स के साथ मचा रहा है धमाल, जाने डिटेल्स!