लाजबाब स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट हिलाने आ रहा है IPHONE 16 PRO, जाने पूरी डिटेल!

एप्पल iPhone 15 के बाद अब iPhone 16 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है.

आईफोन 16 प्रो में 6.12 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गयी है.

न्यू आईफोन iOS 18 पर बेस्ड है जिसमें Apple Bionic A18 Pro प्रोसेसर मिलता है.

एप्पल द्वारा इस स्मार्टफोन के शुरूआती मॉडल को 8GB RAM व 128GB ROM वेरिएंट के साथ पेश किया गया है.

iPhone 16 Pro में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4, NFC, WiFi-7, 5G, USB Type-C, 4G, VoLTE आदि दिए गये हैं.

आईफोन 16 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है.

इसमें 48MP + 12MP + 12MP शामिल है. साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

New iPhone 16 Pro में कंपनी द्वारा 3334mAh की बैटरी दी गयी है.

आईफोन 16 प्रो की बैटरी 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

एप्पल आईफोन 16 प्रो की कीमत 82,990 रूपए से 1,37,900 रूपए तक हो सकती है.

iPhone 16 Pro को अगले साल 2024 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.

न्यू आईफोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.