बबंडर फीचर्स के साथ मार्केट हिलाने आई NEW KAWASAKI Z900 Bike, जाने पूरी डिटेल्स
कावासाकी न्यू स्पोर्ट्स बाइक को सितम्बर 2023 में लॉन्च किया गया.
स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी द्वारा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गये हैं.
kawasaki Z900 में 4.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया
है.
न्यू कावासाकी बाइक में आल एलईडी लाइटिंग देखने को मिलती है.
रोड पर अच्छे परफॉरमेंस के लिए बाइक में ट्रैकशन कंट्रोल सिस्टम मिलता है.
स्मार्टफोन से बाइक कनेक्ट करने हेतु ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है.
इस बाइक में 2 पॉवर मोड Low और Full दिए गये हैं.
बाइक का 55% आउटपुट Low मोड में इसे बढाने के लिए Full यूज़ करना होगा.
राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 4 राइड मोड्स मिलते
हैं.
जिसमें राइडर, स्पोर्ट, रोड और रेन को शामिल किया गया है.
खुशखबरी Hero Xtreme 160R ऑफर के तहत मिलेगी मात्र 4,517 रुपए में, अभी उठाएं लाभ
Learn more