KIA CARENS कार आज ही अपने घर ले जाए  OFFER के तहत मात्र 24,546 रुपए में

Kia Carens को सस्ती कीमत में अपने घर ले जाएं.

न्यू किआ करेंस को 15 मार्च 2023 को भारत में लॉन्च किया गया था.

Kia Carens मात्र 50,000 के डाउनपेमेंट पर मिल रही है. 

केवल 24,546 EMI ऑफर में चमचमाती Kia Carens आपकी हो सकती है.

आज ही आप इस ऑफर का लाभ उठायें और किआ करेंस को अपने घर ले जाए.

सिर्फ 9.8% वार्षिक ब्याज दर में किआ करेंस के सफ़र का मजा उठायें.

इस लग्जरी SUV के टॉप मॉडल की कीमत 19.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है.

इतनी कम व्याज दर के साथ Kia Carens 3,12,108 रूपए पेमेंट में आपकी हो सकती है.

सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स को शामिल किया गया है.