Kinetic e-Luna मिल रही है EMI Offer के अंदर इतनी सस्ती कीमत में, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

इस EMI Offer में आप इसे 7000 रूपए डाउनपेमेंट  देकर खरीद सकते है.

इसमें आपको 9.7% ब्याज दर से 3 साल के अंदर 2,268 रूपए की मासिक क़िस्त का भुगतान करना होगा.

ये इलेक्ट्रिक मोपेड 110Km तक की रेंज देने में सक्षम है.

इसे ओसियन ब्लू, मलबरी रेड, पर्ल येलो, नाईट स्टार ब्लैक और स्पर्क्लिंग ग्रीन जैसे कलर पेश किया गया है.

इस बिक्की की लम्बाई 1985mm, चौड़ाई 735mm और ऊंचाई 1036mm रखी गयी है.

Kinetic e-Luna में 2.2Kwh की मिड-माउंटेड मोटर दी गयी है.

मोटर को 2Kwh की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी से जोड़ा गया है.

इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 69,990 रूपए से लेकर 74,990 रूपए (एक्स शोरूम) तय की गई है.

Kinetic e-Luna Full EMI Details