KTM 990 DUKE EMI Offer: ये भौकाल बाइक ऑफर के तहत मिल रही है मात्र इतने रूपए में, जाने कीमत

केटीएम मोटर्स की इस शानदार बाइक की कीमत लगभग 12,89,000 रूपए है.

बाइक को नकद कैश देकर खरीदने के लिए बजट कम से कम 13 लाख होना चाहिए.

कम बजट में इस बाइक को ईएम्आई ऑफर के तहत खरीद सकते हैं.

ईएमआई ऑफर में आपको सबसे पहले 2 लाख रूपए जमा करना होगा.

इसके पश्चात आपको 9% वार्षिक ब्याज दर से भुगतान करना होगा.

ऑफर के तहत आपको 5 साल के लिए प्रतिमाह 27,506 रूपए क़िस्त का भुगतान करना होगा.

EMI ऑफर में आपका टोटल लोन अमाउंट 13 लाख 25 हज़ार 040 रूपए होगा.

इस पर आपको ब्याज समेत 16 लाख 50 हज़ार 360 रूपए का पेमेंट करना होगा.

इस ऑफर में आपको कुल 3 लाख 25 हज़ार 320 रूपए अधिक अदा करने होंगे.

Royal Enfield Continental GT 650 Bike में मिलेंगा गजब का डिजाईन और तगड़े फीचर्स, जानिए डिटेल्स