Latest Rajasthan Junior Instructor Vacancy 2024 Notification Out

फॉर्म की तारिख 7 मार्च 2024 से लेकर 5 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है.

इसके अंतर्गत मात्र 679 पदों का निर्धरण किया गया है.

आवेदन के लिए आधार कार्ड, 10वीं व 12वीं मार्कशीट, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज़ फोटो और जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट शामिल किये गये है.

फॉर्म भरने हेतु सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ऑफिसियल वेब पर जाकर होमपेज ओपन करना होगा.

"Recruitment" के आप्शन पर क्लिक कर "RAJASTHAN JUNIOR INSTRUCTOR RECRUITMENT 2024" को चुने.

इसके बाद "Apply Online" पर क्लिक करने हेतु "Application Form" ओपन हो जायेगा.

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारिया भरनी होगी और  दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारिया भरनी होगी और  दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

उसके बाद अपनी "Application Fee" का भुगतान कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024