1499 cc पावरफुल इंजन के साथ New generation Renault Duster 2024 होने जा रही है लॉन्च, जानिए कीमत
इस कार को ऑटो, स्नो, मड/सैंड, ऑफ रोड और इको जैसे पाच कलर वैरिएंटस में पेश किया गया है.
इस गाड़ी के इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है.
इस गाड़ी की लंबाई 4343 मिमी, ऊंचाई 1656 मिमी और व्हीलबेस 2657 मिमी रखा गया है.
इसकी रूफ रैक कैपिसिटी को 80 किलोग्राम रखा गया है.
इस नई कार में 17 से 18 इंच के 5-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिये गये है.
इस नयी जनरेशन कार में 48V इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है.
New generation Renault Duster Car का माइलेज 24.5kmpl रखा गया है.
भारतीय बाज़ार में इस कार की कीमत 10.00 लाख से लेकर 15.00 लाख के आस-पास तय की गयी है.
Hyundai Creta Facelift 2024 Launch Date, Price in India, Engine and Mileage Details
Learn more