New Honda Livo बाइक ऑफर में मिल रही है मात्र इतने रूपए में, कीमत जानें

हौंडा मोटर्स द्वारा नई लीवो बाइक को अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया.

बाइक को खरीदने के लिए आपका बजट लगभग 1 लाख होना चाहिए.

लेकिन बजट कम है तो इसे खरीदने के लिए आप ईएमआई ऑफर द्वारा खरीद सकते है.

EMI Offer से बाइक खरीदने के लिए आपको 10 हज़ार रूपए डाउनपेमेंट देना होगा.

इसके पश्चात् आपको 9.7% वार्षिक ब्याज दर से भुगतान करना होगा.

फिर आपको 3 साल तक प्रतिमाह 2,915 रूपए की EMI जमा करनी होगी.

ईएम्आई ऑफर के तहत आपका कुल लोन अमाउंट 81,292 रूपए होगा.

जिसमें आपको ब्याज समेत 1,04,940 रूपए का पेमेंट करना होगा.

ईएमआई ऑफर में आपको 23,648 रूपए एक्स्ट्रा अदा करने पड़ेंगे.

इस प्रकार आप हौंडा लीवो बाइक को अपना बना सकते हैं.

Hero Super Splendor ने शानदार माइलेज से जीते सभी के दिल, इंजन है पावरफुल