6.72-इंच की डिस्प्ले के साथ Nokia N2 Pro Max Smartphone जल्द होगा लॉन्च, जानिए कीमत

इस मोबाइल में 7000mAh की बैटरी दी गयी है जो 120W चार्जर के साथ आती है.

 इसमें 64MP + 50MP + 50MP + 12MP + 8MP 5 रियर कैमरों सेटअप दिया जायेगा.

 इसमें USB Type-C पोर्ट अटैच किया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन के 8GB रैम/256GB स्टोरेज और 12GBरैम /512GB स्टोरेज जैसे दो वेरिएंट देखने को मिल सके है.

ये मोबाइल Android V14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर km करता है.

Nokia N2 Pro Max Smartphone में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर डाला जा सकता है.

ये मोबाइल 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 30 हजार से लेकर 35 हजार रूपए तक देखने को मिल सकती है.

Infinix GT 10 Pro Smartphone Top 10 Features