POCO X6 SERIES लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, स्मार्टफोन में मिलेंगे लाजबाब स्पेसिफिकेशन
पोको न्यू सीरीज में दो स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल हैं.
सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट व 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गयी है.
दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड हैं और Hyper OS पर कार्य कर
ते हैं.
पोको एक्स 6 5G में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर मिलता है.
वहीं पोको एक्स 6 प्रो 5G Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है.
पोको एक्स 6 सीरीज में OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
बेस मॉडल में 64 MP + 8MP+2MP और प्रो में 200 MP+8MP+2MP हैं
बेस मॉडल में 5000mAh व प्रो में 5500mAh की बैटरी मिलती है.
सीरीज का बेस मॉडल 67W व प्रो 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
POCO X6 Series को 11 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा.
Poco X6 5G 26,000 रूपए व Poco X6 Pro 5G 29,000 रूपए
तक मिल सकता है.
Xiaomi Mix Fold 3: Specifications, Price Details
Learn more