Pure EV Epluto 7g Scooter में मिलेंगा तगड़ा लुक और गजब के फीचर्स केवल इतनी कीमत में
इस स्कूटर को अब आप 10,000 रुपये का डाउनपेमेंट देकर भी खरीद सकते है.
इसके बाद आपको 9.00% की दर 36 महीनों में 2,673 रुपये का भुगतान करना होगा.
इसे
रूबी रेड, शैडो ब्लैक, इलेक्ट्रॉन ब्लू, एक्टिव ग्रे, पर्ली व्हाइट, स्ट्रिपलिंग येलो जैसे 12 कलर में पेश किया गया है.
इसमें सुरक्षित ड्राइव के लिए
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 से लेकर 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
इस स्कूटर की टॉप स्पीड को 60 किमी/घंटा रखा गया है.
इस स्कूटर में 2.2 किलोवाट BLDC मोटर दी गयी है.
Pure EV Epluto 7g Scooter की भारत में कीमत 89,999 रुपये के आस-पास रखी गयी है.
Gogoro CrossOver S Electric Scooter Top 10 Specifications
Learn more