Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 यहाँ से नोटिफिकेशन पढ़ें

फॉर्म भरने की डेट 29 फरवरी 2024 से लेकर 29 मार्च 2024 तय की गयी है. 

इस बार इसके कुल पद 474 रखे गये है.

इसमें आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं मार्कशीट, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट देने होंगे.

रजिस्ट्रेशन के लिए स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर होमपेज ओपन करे.

अब "Recruitment" पर क्लिक कर "Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024" पर क्लिक करे.

इसके बाद "Apply Online" के आप्शन पर जाकर "Application Form" के अन्दर की सभी डिटेल्स को भरे.

अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर  निश्चित "Application Fee" का भुगतान करे.

अंत में Submit पर क्लीक करे.

UPSC Nursing Officer Recruitment 2024