जानिए कैसे इस व्यक्ति ने लोगो के जूते पॉलिश करके खड़ी कर दी करोड़ो की कंपनी, पूरी कहानी पढ़ें!

ये कहानी है संदीप गजकस की जिन्होंने शू लांड्री बिज़नस से आज बहुत बड़ी कंपनी कड़ी कर दी है.

संदीप गजकस मूल रूप से मुंबई, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जो गरीब परिवार से ताल्लुख रखते हैं.

संदीप ने नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फायरिंग इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया है. 

संदीप का बचपन से ही विदेश जाकर कार्य करने का सपना था.

संदीप गजकस 2001 में जब अमेरिका जा रहे थे तभी वहां 9/11 का अटैक हुआ जिसके बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया.

संदीप ने अपना बिजनेस शुरू करने का मन बना लिया.

संदीप गजकस ने दुनिया का सबसे पहला शू लांड्री बिजनेस स्टार्ट करने का सोचा.

संदीप ने 12,000 रूपए की राशि से "द शू लांड्री" कंपनी शुरू कर दी.

संदीप के परिवार वाले उनके शू पॉलिशिंग बिजनेस आईडीया से बिलकुल खुस नहीं थे.

रिश्तेदारों, पड़ोसियों आदि के तानों को नजरअंदाज करके संदीप केवल मेहनत करते रहे.

"द शू लांड्री" आज करोड़ों की कंपनी बन गयी है जिसकी देश में बहुत सारी ब्रांच खुल चुकी हैं.

संदीप गजकस की सफलता की कहानी जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें