इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना हो जाएगा पूरा Tata Nexon EV ऑफर के तहत मात्र इतने रूपए में, आज ही खरीदें

टाटा मोटर्स द्वारा नई इलेक्ट्रिक कार नेक्सोन ई वी को सितम्बर 2023 में लॉन्च किया गया

इस कार की कीमत 1.90 लाख से 2.30 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है.

यानी कार को नकद खरीदने के लिए आपका बजट लगभग 3 लाख तक होना चाहिए.

यदि आपका बजट कम है तो आप इस कार को ईएमआई ऑफर के तहत खरीद सकते है.

EMI Offer के तहत कार खरीदने हेतु आपको पहले 80 हजार रूपए डाउनपेमेंट करना होगा.

फिर 9.8% वार्षिक ब्याज दर के साथ 7 साल तक की समयावधि के लिए भुगतान करना होगा.

जिसमें आपको प्रतिमाह 23,859 रूपए की क़िस्त का भुगतान करना होगा.

ऑफर में आपका ब्याज समेत कुल 20,04,156 रूपए अदा करने होंगे.

1499 cc पावरफुल इंजन के साथ New generation Renault Duster 2024 होने जा रही है लॉन्च, जानिए कीमत