TORK KRATOS R ELECTRIC BIKE धमाकेदार फीचर्स और फाडू लुक के साथ मचाएगी तहलका, जाने कीमत
टोर्क मोटर्स ने अपनी नई TORK KRATOS R बाइक को साल 2022 में लॉन्च किया.
Tork Kratos R को नेकेड स्प्रोट्स स्ट्रीटफाइटर डिजाईन के साथ पेश किया गया है.
इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है.
ईवी बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसा एडवांस्ड फीचर दिया गया है.
स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए बाइक में USB Charging Port मिलता है.
टोर्क क्रटोस आर इलेक्ट्रिक बाइक में 7.5kWh की दमदार बैटरी दी गई है.
ईवी बाइक सिंगल चार्ज पर 180Km प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
बेहतर राइडिंग एक्स्पीरिएंस के लिए इसमें 3 राइडिंग मोड्स Eco, Rain व Sport मिलते हैं.
Tork Kratos R की कीमत 1.50 लाख से 1.57 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तय की गई है.
धासूं फीचर्स के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आई YEZDI ROADSTER BIKE, जाने कीमत
Learn more