Toyota Innova Crysta Car में मिलेगा 12 kmpl का माइलेज, जानिए पुरे स्पेसिफिकेशनस

इस कार की अधिकतम शक्ति को 147.51bhp रखा गया है.

ये कार 343 Nm मैक्सिमम टार्क जनरेट करती है.

इसे 5-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है.

ये MUV Car 170 kmph की तीव्र गति प्रदान करती है.

इसमें फ्यूल स्टोरेज के लिए 55 लीटर का बड़ा पेर्तोल टैंक दिया गया है.

इसे सिल्वर, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़, एटीट्यूड ब्लैक और सुपर व्हाइट जैसे पाच कलर में पेश किया गया है.

Toyota Innova Crysta Car में 2393 cc 2.4L Diesel Engine डाला गया है.

भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 19.74 लाख से बढाकर 19,99 लाख रूपए कर दी गयी है.

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC EMI Offer में मिल रही है मात्र इतने रूपए में, कीमत जानकर रह जायेंगे दंग