Triumph Daytona 660 स्पोर्ट्स बाइक शानदार डिजाईन व दमदार इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स!

नई Triumph Daytona 660 बाइक को दो कलर आप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है.

Triumph Daytona 660 Bike Design

बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स, रियर व्यू मिरर और दो LED लाइट्स दी गयी हैं.

इस स्पोर्ट्स बाइक में बड़ा साइलेंसर और 805mm की स्विफ्ट सीट मिलती है.

ट्राइंफ डेटोना 660 स्पोर्ट्स बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर आदि दिए गये हैं.

Triumph Daytona 660 Features

इसके अलावा बाइक में कई प्रकार के और अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं.

ट्राइंफ न्यू स्पोर्ट्स बाइक में 660cc का ट्रिपल सिलेंडर दिया गया है.

Triumph Daytona 660 Bike Engine

ये इंजन 80bhp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

ये इंजन 80bhp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

स्पोर्ट्स बाइक में स्लिप व असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

ट्राइंफ न्यू मॉडल बाइक को अगले साल 9 जनवरी 2024 तक लॉन्च किया जाएगा.

Triumph Daytona 660 Launch Date

ट्राइंफ न्यू स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 10 लाख रूपए तक हो सकती है.

Triumph Daytona 660 Price

Triumph Daytona 660 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.