Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ Xiaomi 14 Smartphone Discount Offer के तहत मिल रहा है कम कीमत में, डिटेल्स पढ़ें

ParasBhutani

Xiaomi 14 5G Smart

Xiaomi 14 Smartphone अपनी लॉन्चिंग को लेकर सोशल मिडिया पर काफी चर्चा में चल रहा है. इसकी पेशकश की अवसर पर कंपनी धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर भी देने वाली है.

फ़िलहाल, Xiaomi 14 Series को चीनी बाजार में 22 फरवरी 2024 को लॉन्च कर दिया गया है जिसको देखते हुए इस दमदार स्मार्टफोन को जल्द ही इंडिया के अंदर पेश किया जायेगा.

Xiaomi 14 5G phone

इस 5जी स्मार्टफोन में आपको Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा व चार्जिंग के लिए 90W और 50W के बेहतरीन चार्जर सपोर्ट देखने को मिलेगा

Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर

शाओमी टेक्निकल कंपनी Xiaomi 14 Smartphone के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इसे शानदार ईएमआई ऑफर के तहत पेश करने वाली है जिसके अंतर्गत मात्र 7,000 रुपये का डाउनपेमेंट करके इस डिजिटल स्मार्टफोन अपना बनाया जा सकता है.

इस ऑफर के अंदर शुरूआती पेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 24 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह सिर्फ 2625 रुपये फोन की क़िस्त के रूप में भरने होंगे.

सबसे ज्यादा चर्चा Xiaomi 14 5G Smartphone के प्रीमियम डिजाईन की हो रही है जिसे मार्केट के अंदर डार्क ब्लैक, वाइट, जेड ग्रीन और पिंक जैसे चार शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया जायेगा.

Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन में मिलेगी बेहतरीन डिस्प्ले

Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन में आपको 6.36 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले उपलब्ध की गई है जिसमें डॉल्बी विजन, HDR10+, कैपेसिटिव टचस्क्रीन और मल्टी-टच जैसी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है.

शाओमी स्मार्टफोन की डिस्प्ले 1200 x 2670 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है जो 68 बिलियन से ज्यादा कलर प्रदर्शित करने में सक्षम है.

Xiaomi 14 5G Smartphone

आँखों की सेफ्टी के लिए स्क्रीन में आई प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है साथ ही ये डिवाइस 3000 निट्स की अधिकतम ब्राईटनेस और 460 ppi की पिक्सेल डेंसिटी जनरेट कर सकता है.

New Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन के यूनिक फीचर्स

New Xiaomi 14 5G Smartphone Features की बात करे तो फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सिस्टम, जाइरो, कंपास, बैरोमीटर, कलर स्पेक्ट्रम और एक्सेलेरोमीटर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध की गई है.

कंपनी ने डिवाइस के नेटवर्क सिस्टम को बेहद एडवांस बनाने के लिए एचएसपीए, सीडीएमए2000, एलटीई, 5जी, जीएसएम और सीडीएमए टेक्नोलॉजी का यूज किया है.

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/6ई/7, डुअल-बैंड, NFC, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.4, ​​ए2डीपी, एलई, GPS और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जैसे फीचर्स भी मौजूद है.

Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन बैटरी परफॉरमेंस

Xiaomi 14 5G Smartphone में 4610 mAh की तगड़ी बैटरी डाली है जिसमें चार्जिंग के लिए 90W का चार्जर पर 50W वायरलेस सपोर्ट देखने को मिलता है साथ ही डिवाइस में 10W का रिवर्स वायरलेस सिस्टम भी दिया गया है.

Xiaomi 14 5G

90W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये शाओमी स्मार्टफोन मात्र 31 मिनट के अंदर 0% से 100% चार्ज हो जाता है जो 12 घंटे तक नॉनस्टॉप वर्क करने में सक्षम होगा.

Upcoming Xiaomi 14 स्मार्टफोन का लाजबाब प्रोसेसर

Upcoming Xiaomi 14 स्मार्टफोन के अंदर Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 का ताकतवर प्रोसेसिंग सिस्टम दिया गया है जो Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है.

डिवाइस का प्रोसेसर Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520) की सुपर मैक्स स्पीड के साथ रन करता है.

शानदार गेमिंग क्वालिटी के लिए Xiaomi 14 5G Smartphone में Adreno 750 वर्जन का ग्राफ़िक्स कार्ड मौजूद है जो फोन की परफॉरमेंस को बढ़ावा देती है.

मार्केट के अंदर स्मार्टफोन की 256GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 12GB रैम, 512GB स्टोरेज व 12GB रैम, 512GB स्टोरेज व 16GB रैम और 1TB स्टोरेज व 16GB रैम जैसे पाँच वेरिएंट में पेश किया जायेगा.

Xiaomi 14 स्मार्टफोन AI लेंस कैमरा

Xiaomi 14 5G Smartphone के बैक साइड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो AI टेक्नोलॉजी के साथ इमेज कैप्चर करने में सक्षम है. इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 + 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड व फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

स्मार्टफोन में डुअल पिक्सेल PDAF, लेजर AF, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, लेइका लेंस, डुअल-एलईडी डुअल-टोन फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा और ऑप्टिकल जूमिंग जैसे कैमरा फीचर्स शामिल किये गये है.

Xiaomi 14

अच्छी वीडियो ग्राफी के लिए डिवाइस में 8K@24fps, 4K@24/30/60fps, 1080p@30/60/120/240/960fps, 720p@1920fps और जाइरो-ईआईएस जैसी तकनीक भी संभव होगी.

Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत

Xiaomi Company के द्वारा इस दमदार 5जी स्मार्टफोन को इंडियन टेक मार्केट में 11 मार्च 2024 को लॉन्च किया जा रहा है जिसके 512GB स्टोरेज व 12GB रैम मॉडल की प्राइस लगभग 69,999 रुपये के आसपास देखने को मिलेगी.

Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन की सीधी टक्कर

Xiaomi 14 5G Smartphone के मार्केट में आने से iQOO 11 5G, OPPO RENO8 T 5G और ONEPLUS NORD 3 5G जैसे डिवाइस का सफाया देखने को मिलेगा.

Leave a Comment