Xiaomi कंपनी ने पेश कर दिया है अपना अभी तक का सबसे धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर जिसका लाभ उठाकर आप भी भारी बचत के भागीदार बन सकते है.
कंपनी का Redmi Prime Smartphone इस समय अपने दमदार ऑफर के चलते सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा क्रेज में आ गया है. इस डिवाइस में आपको 5020 mAh की तगड़ी बैटरी और 6.53 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है.
ये स्मार्टफोन इंडियन टेक मार्केट में बजट सेगमेंट की श्रेणी के अंदर सबसे ऊपर आता है जिसके फीचर्स से लेकर प्रोसेसिंग सिस्टम की डिटेल्स इस पेज में नीचे दी गई है.
Xiaomi Redmi Prime स्मार्टफोन का धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर
कंपनी के द्वारा Xiaomi Redmi Prime Smartphone की प्राइस रेंज में 69% की बड़ी छूट दी जा रही है जिसके अंतर्गत आप इस बेहतरीन एंड्राइड फोन को आधे से भी कम दामों के अंदर खरीद सकते है.
इस डिस्काउंट ऑफर के तहत स्मार्टफोन की प्राइस 17,999 रुपये से घटकर मात्र 5,499 रुपए हो गई है मतलब आपको 12,500 रुपये का सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है.
कुछ चुनिन्दा बैंक ऑफर की बात करे तो वनकार्ड क्रेडिट कार्ड पर आप नॉन-EMI प्लान भी बनवा सकते है जिसके अंदर आपको ब्याज के रूप में कोई एक्स्टा पैसों नही भरने होंगे.
HSBC बैंक से Xiaomi Redmi Prime की क्रेडिट कार्ड पर 12 महीने या उससे अधिक की ईएमआई क़िस्त बनवाने पर 150 रुपये का डिस्काउंट बोनस भी दिया जायेगा.
Redmi Prime स्मार्टफोन में मिलेगी शानदार डिस्प्ले
Redmi Prime स्मार्टफोन के अंदर 6.53 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2340 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 60 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है.
डिवाइस में आँखों की सेफ्टी के लिए आई प्रोटेक्शन फीचर भी मौजूद है साथ ही फोन का स्क्रीन पैनल 400 निट्स पीक ब्राईटनेस और 395 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है.
डिस्प्ले के बचाव के लिए स्मार्टफोन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है और बेहतर नेटवर्क सपोर्ट के आधार पर जीएसएम, एचएसपीए और एलटीई जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है.
Xiaomi Prime स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप
Xiaomi Prime स्मार्टफोन में 5020 mAh की पावरफुल बैटरी डाली गई है जिसमें चार्जिंग के लिए 18W का फास्ट चार्जर सपोर्ट शामिल किया गया है. ये डिवाइस फुल चार्ज के बाद 10 घंटे नॉनस्टॉप वर्क करने में सक्षम है.
रेडमी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, जीपीएस, ग्लोनास और बीडीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध किये गये है.
Xiaomi Redmi Prime स्मार्टफोन का तगड़ा प्रोसेसिंग सिस्टम
Xiaomi Redmi Prime Smartphone में 12nm का Mediatek MT6769V/CU Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है जिसमें आप जबरदस्त गेमिंग और एडिटिंग भी कर सकते है.
शाओमी स्मार्टफोन का प्रोसेसर Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55) की फास्ट स्पीड के साथ काम करता है जिसमें बेस्ट ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए Mali-G52 MC2 तकनीक का जीपीयू सिस्टम मौजूद है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 वर्जन पर आधारित है जिसमें आपको 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम के दो वेरिएंट पेश किया गया है.
कुछ खास सिस्टम की बात करे तो फोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर देखने को मिलते है साथ ही माइक्रोएसडीएक्ससी कार्ड द्वारा मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है.
Redmi Prime स्मार्टफोन का डिजिटल कैमरा
Redmi Prime Smartphone के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 MP का माइक्रो कैमरा सिस्टम मौजूद है.
डिवाइस के फ्रंट की तरफ एक 8 MP का सेल्फी कैमरा भी शामिल किया गया है जिसमें PDAF टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा फीचर्स व वीडियो ग्राफी के लिए 1080p@30fps तकनीक की रिकार्डिंग संभव है.
Xiaomi Redmi Prime स्मार्टफोन का मुकाबला
Xiaomi Company के Redmi Prime Smartphone स्मार्टफोन को मार्केट में आये काफी साल हो गये है जिसने अपनी लाजबाब परफॉरमेंस की दम पर POCO C65, TECNO SPARK 8T, SAMSUNG GALAXY A13 और INFINIX HOT 40I जैसे डिवाइस को सीधी टक्कर दी है.
भारतीय मार्केट के अंदर Xiaomi Redmi Prime स्मार्टफोन में आपको स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनराइज फ्लेयर जैसे चार यूनिक कलर ऑप्शन दिए गये है जिसका ग्रीन वेरिएंट लोगों के काफी डिमांड में रहता है.
Paras Bhutani एक Successful Blogger, ओर वर्तमान में ApkaRajasthan.com के Founder, Writer और Content Strategy Head के तौर पर अपना योगदान दे रहे है. इसके साथ ही कई बड़ी न्यूज़ ब्रांड्स के साथ SEO Stragiest के तौर पर काम कर चुके है इन्होने BloggingCareer की शुरुआत 2012 में की थी और अभी तक कई सफल ब्लॉग बना चुके है. पारस भूटानी करीब 10 साल सेआर्टिकल लिख रहे है इनको बिजनेस, इंटरटेनमेंट, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, टॉप स्टोरीज और लाइफस्टाइल में लिखने का काफी अनुभव है।अब ‘आपकाराजस्थान’ वेबसाइट में ताज़ा खबरों पर टीम के साथ काम कर रहे हैं जिसका मकसद दुनिया तक बेहतरीन तरीके से स्टोरी पहुंचाना है। ParasBhutani,Founder:Apkarajasthan.com